Allahabad University: स्नातक प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय सीयूईटी की मेरिट का नहीं करेगा इंतजार
सीयूईटी का परिणाम 15 सितंबर को आया था। 18 दिन बीत चुके हैं पर अभी तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मेरिट नहीं दी है। मेरिट का इंतजार करने की वजह से इवि प्रशासन ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की थी।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 04:14 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करने से पहले सीयूईटी की मेरिट का इंतजार नहीं करेगा। मेरिट मिलने से पहले ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने पंजीकरण शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर कंप्यूटर प्रोग्राम भी तैयार कर लिया गया है। एक-दो दिनों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसमें सीयूईटी के जरिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को चुनने वाले छात्र आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।
सीयूईटी का परिणाम 15 सितंबर को जारी हुआ था : सीयूईटी का परिणाम 15 सितंबर को आया था। 18 दिन बीत चुके हैं पर अभी तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मेरिट नहीं दी है। मेरिट का इंतजार करने की वजह से इवि प्रशासन ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की थी। साथ ही इस बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रोग्राम भी तैयार कर लिया है। अब जल्द ही पंजीकरण शुरू करा दिया जाएगा।
15 अक्टूबर के बाद स्नातक प्रवेश प्रक्रिया हो सकती है शुरू : जो छात्र पंजीकरण करेंगे उनके स्कोर कार्ड के आधार पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन मेरिट बनाकर प्रवेश लेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तब तक मेरिट भी मिल जाएगी और पंजीकरण करने वाले छात्रों का मेरिट के आधार पर सत्यापन भी हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि 15 अक्टूबर के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा।
बोले, प्रवेश बोर्ड के निदेशक : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक प्रवेश के निदेशक प्रो. आइआर सिद्दीकी ने बताया कि जल्द ही आनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसमें दो या तीन दिन लग सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।