Move to Jagran APP

वेब सीरीज गर्मी में दिखेगी इलाहाबाद युनिवर्सिटी, मुंबई से आए डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने देखी कई लोकेशन

तिग्मांशु ने बताया कि वह मुंबई में जरूर बस गए हैं लेकिन दिल में तो जन्म स्थान प्रयागराज बसता है। हर साल आते हैं यहां अपने मित्रों से मिलते हैं। दो-चार दिन रहते हैं और चले जाते हैं। बताया कि उनकी वेब सीरीज गर्मी का निर्माण चल रहा है

By Ankur TripathiEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 04:27 PM (IST)
Hero Image
तिग्मांशु ने इवि में बिताए पल की यादें ताजा कीं, जाैनपुर औऱ वाराणसी भी गए
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद युनिवर्सिटी की छात्र राजनीति तथा नेताओं के वर्चस्व की जंग को फिल्म हासिल के जरिए रुपहले पर्दे पर लाने वाले निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धुलिया फिर प्रयागराज में सक्रिय हैं। वे संगमनगरी में वेब सीरीज 'गर्मी' की शूटिंग करने की योजना बना है। इसके लिए इलाहाबाद युनिवर्सिटी पहुंचे और अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. पीके घोष के साथ परिसर का भ्रमण किया। इस तरह से वेब सीरीज की कल्पना को आकार दिया। करीब एक घंटे तक वेब सीरीज निर्माण, यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान बिताए पल और अपनी योजना पर चर्चा की। तिग्मांशु धुलिया के कई अन्य स्थानों पर जाने के आसार हैं।

दिल में बसता है प्रयागराज रहते जरूर हैं मुंबई में

तिग्मांशु  ने दैनिक जागरण को बताया कि प्रयागराज में उनका जन्म हुआ है। वह मुंबई में जरूर बस गए हैं, लेकिन दिल में प्रयागराज बसता है। हर साल आते हैं यहां, अपने मित्रों से मिलते हैं। दो-चार दिन रहते हैं और चले जाते हैं। बताया कि उनकी वेब सीरीज 'गर्मी' का निर्माण चल रहा है। जौनपुर और वाराणसी में भी कई जगह लोकेशन देखी है। इसी सिलसिले में प्रयागराज आए हैं। युनिवर्सिटी तो गए ही, पहले से चिह्नित कुछ और स्थानों पर जाना है। बताया कि फरवरी में उनकी एक फिल्म भी आ रही है। हालांकि उस फिल्म का नाम उजागर करने से परहेज किया।

पिता थे इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति

बता दें कि तिग्मांशु धुलिया का जन्म प्रयागराज में ही हुआ था। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा इसी शहर में प्राप्त की। उनके पिता स्व. केशवचंद्र धुलिया इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति थे। माता सुमित्रा धुलिया संस्कृत की प्रोफेसर रहीं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में रंगमंच से परास्नातक के बाद उनका रुख मुंबई की ओर हो गया। 2003 में हासिल फिल्म बनाकर उन्होंने इलाहाबाद युनिवर्सिटी की छात्र राजनीति के विविध पहलुओं को दर्शाया। इस फिल्म ने और इसके साथ तिग्मांशु धुलिया को भी काफी प्रसिद्धि मिली।

आयुष्मान खुराना ने भी की फिल्म के लिए शूटिंग

कुछ महीने पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी इलाहाबाद युनिवर्सिटी में फिल्म डाक्टर जी के लिए शूटिंग की थी। वह कई दिन तक प्रयागराज के होटल में ठहरे और युनिवर्सिटी में शूटिंग करते रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।