Move to Jagran APP

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट क्रैश में लाखों हिट्स की साइबर क्राइम के एंगल पर तहकीकात

जनसंपर्क अधिकारी डा. जया कपूर ने बताया 14 जून 2022 को हुई प्रथम पाली की परीक्षा में असामान्य रूप से अधिक हिट्स हुए जिसके कारण परीक्षा को स्थगित करना करना पड़ा। इस घटना में साइबर क्राइम के पक्ष को भी देखा जा रहा है।

By Ankur TripathiEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 11:38 AM (IST)
Hero Image
साइबर क्राइम के कोण पर भी इवि की ओर से की जा रही छानबीन
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहबाद विश्वविद्यालय की 14 जून को हुई परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर इवि प्रशासन साइबर क्राइम एंगल की भी जांच कर रहा है। तहकीकात हो रही है कि क्या इसमें कोई साइबर अपराध के तहत जानबूझकर किया गया कारनामा है। तकरीबन दो लाख हिट्स आना सामान्य बात कतई नहीं है।

इतने हिट्स कि वेबसाइट क्रैश और परीक्षा स्थगित

इवि की ओर से जारी पत्र के आधार पर जनसंपर्क अधिकारी डा. जया कपूर ने बताया 14 जून 2022 को हुई प्रथम पाली की परीक्षा में असामान्य रूप से अधिक हिट्स हुए जिसके कारण परीक्षा को स्थगित करना करना पड़ा। इस घटना में साइबर क्राइम के पक्ष को भी देखा जा रहा है। इसकी पुष्टि होने पर नियत विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थगित की गईं परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी बाद में दी जाएगी। स्थगित परीक्षा की तिथियों के विषय में कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।