शराब की 192 दुकानों का हुआ आवंटन, आबकारी विभाग ने पूरी की तीसरे चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया
देशी विदेशी व बीयर की 192 दुकानें ई-लाटरी की प्रक्रिया के तहत आवंटित की गईं। इसके अलावा माडल शाप व भांग की दुकानों का भी आवंटन हुआ। दुकानों के व्यवस्थापन के लिए आबकारी विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में तृतीय चरण की ई-लाटरी की प्रक्रिया पूरी की
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Wed, 18 Aug 2021 02:40 PM (IST)
प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। लंबे समय से खाली शराब व भांग की दुकानों का आबकारी विभाग ने नए सिरे से आवंटन कर दिया। इसके मद्देनजर देशी, विदेशी व बीयर की कुल 192 दुकानें ई-लाटरी की प्रक्रिया के तहत आवंटित की गईं। इसके अलावा माडल शाप व भांग की दुकानों का भी आवंटन हुआ। दुकानों के व्यवस्थापन के लिए आबकारी विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में तृतीय चरण की ई-लाटरी की प्रक्रिया पूरी की। इसके तहत देसी शराब की 113, विदेसी शराब की 29, बीयर की 50, भांग की 24 दुकानों तथा तीन माडल शाप का आवंटन किया गया।
12 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त होगी आबकारी विभाग ने कुछ महीने पहले द्वितीय चरण की ई-लाटरी की प्रक्रिया पूरी की थी, लेकिन उसमें सारी दुकानों का आवंटन नहीं हो सका था। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी के अनुसार तृतीय चरण की ई-लाटरी प्रक्रिया के तहत आवंटित दुकानों से राज्य सरकार को लगभग 12 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस प्राप्त होगी। देसी शराब की 113 दुकानें में लगभग 20 लाख बल्क लीटर कोटा व्यवस्थित हुआ है। ई-लाटरी के तृतीय चरण में विज्ञापित दुकानों पर कुल 7,037 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे सरकार को लगभग 14 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
आबकारी विभाग ने मारा छापा, 80 लीटर शराब बरामद प्रतापगढ़ : आबकारी विभाग की टीम ने संग्रामगढ़ के चकड़ी भीटा गांव में छापा मारा। वहां पर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और चार कुंतल लहन बरामद किया। इस दौरान फूलचंद्र को गिरफ्तार किया गया। दो अन्य के नाम भी प्रकाश में आए। जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि इस टीम में प्रयागराज की प्रवर्तन टीम भी शामिल रही। इसमें ओम प्रकाश चौरसिया, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के साथ ही राजेश शर्मा आदि अधिकारी रहे। प्रतापगढ़ में कुछ समय पहले अवैध और मिलावटी शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद खलबली मची थी। पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।