Move to Jagran APP

देश-विदेश से जुटे पुरा छात्रों ने GIC आकर ताजा की यादें, दो दिन तक रहे साथ

दिल्ली मुंबई भोपाल बनारस लखनऊ गोरखपुर देहरादून समेत विदेश में दुबई और अबुधाबी आदि जगहों से जुटे जीआइसी के इन पुरा छात्रों में कोई डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहा है तो कोई इंजीनियर प्रोफेसर ज्वाइंट सेक्रेटरी या पत्रकार की भूमिका में है

By Ankur TripathiEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 05:15 PM (IST)
Hero Image
जीआइसी के 1983 से 1985 बैच के पुरा छात्रों का मिलन अशोक नगर स्थित गेस्टहाउस में हुआ
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जीआइसी के 1983 से 1985 बैच के पुरा छात्रों का मिलन अशोक नगर स्थित एक गेस्टहाउस में हुआ। सभी ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा किया। बातचीत में संघर्ष के दिनों की घटनाओं को भी साझा किया गया। सभी पुरा छात्र दाे दिनों तक साथ रहे। खूब माैज मस्ती हुई। मानो फिर से एक बार वही अल्हड़पन उतर आया हो, भले ही आज वह 53 या 54 वर्ष के हों।

देश-विदेश से खिंचे आए मिलन के लिए

दिल्ली, मुंबई, भोपाल, बनारस, लखनऊ, गोरखपुर, देहरादून समेत विदेश में दुबई और अबुधाबी आदि जगहों से जुटे जीआइसी के इन पुरा छात्रों में कोई डॉक्टर के रूप में सेवा दे रहा है तो कोई इंजीनियर, प्रोफेसर, ज्वाइंट सेक्रेटरी या पत्रकार की भूमिका में है। सभी ने गेस्ट हाउस में लंबी गुफ्तगू के साथ ही संगम पहुंचकर नौका विहार करने के अलावा लेटे हनुमान जी के भी दर्शन किए। वे अपने विद्यालय जीआइसी भी गए। वहां के कक्ष और दीवारों में अपनी निशानियों को खोजने की भी कोशिश की। प्रधानाचार्य बीके सिंह से भी मुलाकात की। अध्यापन कर रहे शिक्षकों से आज के वातावरण पर भी खुलकर बात हुई। इस दौरान प्रदीप ओझा, अनिरुद्ध सिंह, प्रणय गुप्ता, डॉ. सभाकांत द्विवेदी ने कहा कि वह इस तरह का आयोजन हर साल करेंगे। यह बहुत भावनात्मक होता है।

एएमए के सभागार में देवकी नंदन ठाकुर सुनाएं श्रीमद भागवत कथा 

प्रयागराज : इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) के प्रेक्षागृह में मंगलवार से श्रीमद भागवत कथा की रसधार बहेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर 16 से 21 नवंबर तक यहां दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक श्रोताओं को श्रीमद भागवत की कथा सुनाएंगे। इससे पहले आयोजन समिति की ओर से 15 नवंबर को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रमुख यजमान रीना सिंह और सुनील कुमार सिंह के अनुसार देवकीनंदन ठाकुर 16 नवंबर को श्रीमद भागवत महात्म्य, व्यास नारद मुनि संवाद और कुंती स्तुति प्रस्तुत करेंगे। 21 नवंबर तक भागवत कथा चलेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।