Move to Jagran APP

दूध विक्रेता के Athlete पुत्र कुलदीप यादव कौन हैं, जिन्‍होंने यूथ एशियन चैंपियनशिप कुवैत में कांस्‍य पदक जीता

प्रयागराज में मऊआइमा के एथलीट कुलदीप यादव ने कुवैत में आयोजित यूथ एशियन चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीता है। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी घर तक पहुंची तो परिवार के सदस्‍यों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्‍हें बधाई दी जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Fri, 14 Oct 2022 10:47 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज के मऊआइमा के एथलीट कुलदीप ने कुवैत में यूथ एशियन चैंपियनशिप में कांस्‍य पदक जीता है।
प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में कई एथलीट (Athlete) कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे थे। इन एथलीटों के साथ ही अब एक नाम और जुड़ गया है। वह हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), जिन्होंने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित चौथी एशियन अंडर-18 एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप चैंपियनशिप  (Asian Under-18 Athletics Championships Championship) में कांस्‍य पदक (Bronze Medal) जीता। घर व गांव में जश्न का माहौल है। एक पखवारा पूर्व उन्‍होंने 17 वें यूथ नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्‍ड जीता था।

कुलदीप के परिवार में खुशी की लहर : प्रयागराज के गंगापार स्थित मऊआइमा के कुलदीप यादव ने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित यूथ एशियन चैंपियनशिप में पदक जीत कर देश, प्रदेश के साथ इलाके का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी घर तक पहुंची तो परिवार के सदस्‍यों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्‍हें बधाई दी जा रही है।

मऊआइमा के रहने वाले हैं एथलीट कुलदीप यादव : मऊआइमा इलाके के आधा दर्जन से अधिक की संख्या में एथेलीट कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। अलावलपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र के पुत्र कुलदीप यादव ने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित चौथे अंडर 18 एशियन एथेलेलिक्स चैंपियनशिप के पोलवाल्ट में कांस्य पदक जीता।

कुलदीप की उपलब्धि : इससे पूर्व कुलदीप यादव ने 17वें यूथ नेशनल एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के पोल वाल्ट में गोल्ड मेडल जीत कर 13 से 17 अक्टूबर के बीच कुवैत में होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। कुलदीप यादव स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया बेंगलुरु में रह कर कोच विजीस एम. के सानिध्य में तैयारी कर रहे हैं।

पिता दूध बेचते हैं, माता गृहणी हैं : एथलीट कुलदीप यादव पूर्व में कई वर्षों तक प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रैक्टिस कर चुके हैं। कुलदीप के पिता सुरेश यादव दूध बेच कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं, मां सुषमा गृहणी हैं। कुलदीप की इस उपलब्धि पर घर मे जश्न का माहौल है। उनकी जीत पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, नूरुद्दीन सैफी, मेराज आरिफ आदि ने बधाई दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।