Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Atiq Ahmad Son Encounter: असद के थे नवाबी शौक, खुद को छोटे सांसद कहलाना था पसंद; STF ने मुठभेड़ में किया ढेर

Asad Ahmad Encounter माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। असद को छोटे सांसद कहकर पुकारा जाता था और फरार होने से पहले वह सोशल मीडिया पोस्ट करता था कि हमारी आदतें बुरी नहीं बस शौक नवाबों वाले हैं।

By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Thu, 13 Apr 2023 08:36 PM (IST)
Hero Image
Atiq Ahmad Son Encounter: असद के थे नवाबी शौक, खुद को छोटे सांसद कहलाना था पसंद : जागरण

प्रयागराज, जेएनएन: उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।

छोटे सांसद कहलाना था पसंद

असद को छोटे सांसद कहकर पुकारा जाता था और फरार होने से पहले वह सोशल मीडिया पोस्ट करता था कि 'हमारी आदतें बुरी नहीं, बस शौक नवाबों वाले हैं।'

इंटरनेट पर पोस्ट में दिखाते रहते थे दबंगई

असद के जन्मदिन पर भी उसकी फोटो के साथ छोटे सांसद लिखा गया था। तेवर तो ऐसे समझ सकते हैं कि सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ाई के दिनों में असद ने फोटो के साथ कैप्शन में यह लिखा 'लोग हथियार दिखाते हैं दहशत बनाने के लिए, हमारी आंखें ही काफी हैं तेरी धड़कन बढ़ाने के लिए...'

महंगी गाड़ियों और फोन का था शौकीन

असद अहमद को बचपन से ही 'नवाबी शौक' पसंद थे। महंगी गाड़ियों और विदेशी घड़ियों का शौक़ीन था और मंहगे फोन भी रखता था।