Move to Jagran APP

Atiq Ahmed: असद के एनकाउंटर के बाद टूटा अतीक, पुल‍िस से बोला- वर्चस्व के लिए कराई थी उमेश पाल की हत्‍या

माफ‍िया अतीक अहमद बेटे असद के एनकाउंटर के बाद पुल‍िस के सामने टूट गया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल क‍िया क‍ि उमेश पाल की हत्‍या वर्चस्‍व के ल‍िए की गई थी। बता दें क‍ि अतीक अहमद को कोर्ट ने बेटे के जनाजे में शाम‍िल होने की भी अनुमति नहीं दी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 15 Apr 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
Asad Encounter: बेटे असद की हत्‍या के बाद टूटा अतीक अहमद

प्रयागराज, जेएनएन। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार बेटे असद के झांसी में गुरुवार को मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आखिरकार माफिया अतीक ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए अतीक से पूछताछ में अधिकारियों ने पूछा कि उमेश पाल की हत्या क्यों करवाई तो माफिया बोला- वर्चस्व के लिए। उमेश पाल उसकी और उसके गुर्गों की जमीन पर लगातार अलग-अलग तरीका अपनाकर कब्जा कर रहा था। अपने अपहरण में उसे सजा भी दिलवाना चाहता था।

अतीक ने स्‍वीकारा शाइस्‍ता भी थी उमेश पाल हत्‍याकांड में शाम‍िल

अपहरण केस में गवाही पूरी होने के बाद वह खिलाफ में ज्यादा बोलने लगा था और कई मददगारों को अपने पक्ष में कर लिया था। अतीक ने हत्या की साजिश में बीवी शाइस्ता के शामिल होने की बात भी स्वीकार की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक ने कहा कि उसके ही कहने पर उसका भाई अशरफ सहित अन्य लोग हत्या की योजना में शामिल हुए थे। सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। मार्केट में कुछ लोग हल्ला मचाने लगे थे कि अतीक का चकिया का आतंक कम हो रहा है, जिसे बरकरार रखना जरूरी था।

अतीक व अशरफ से घंटों एसटीएफ और एटीएस ने की पूछताछ

उमेश के साथ ही पुलिस वालों की हत्या करके यह संदेश दिया गया कि अतीक का वर्चस्व बरकरार है। पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अतीक और अशरफ को गुरुवार रात करीब 10 बजे नैनी जेल से निकालकर धूमनगंज थाने के लाकअप में डाल दिया गया। डीसीपी दीपक भूकर, एसीपी एनएन सिंह, एसीपी क्राइम वरुण, विवेचक व प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या ने अतीक व अशरफ से घंटों पूछताछ की। रात को अलग-अलग चरण में पूछताछ के बाद दोनों को दोबारा लाकअप में डाला गया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एटीएस सहित दूसरी एजेंसी के अधिकारियों ने कई सवाल पूछे। तमाम सवालों का जवाब देने से उसने इन्कार किया तो कुछ के बारे में न कहा।

अशरफ के कहने पर असद शूटरों को लीड करने के लिए हुआ था तैयार

अतीक ने यह भी बताया कि शाइस्ता नहीं चाहती थी कि बेटा असद भी साजिश में शरीक हो। बाद में अशरफ के कहने पर असद शूटरों को लीड करने के लिए तैयार हो गया, मगर बाद में प्लान बदल दिया गया था। दूसरे प्लान के तहत असद को कार में ही रहना था, लेकिन शूटर के लड़खड़ाने पर वह बाहर निकला और उमेश पाल पर गोलियां बरसाई। इंटरनेट मीडिया पर असद की फोटो प्रसारित होने पर शाइस्ता ने अतीक से बातचीत भी की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।