लुभावने ऑफर से चमका ऑटो मोबाइल बाजार, दीपावली से पहले प्रयागराज में बुकिंग में आई तेजी
त्योहार पर कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर का पिटारा खोल दिया है। अभी वाहनों की बुकिंग पर डिस्काउंट दी जा रही है। डिलेवरी के वक्त कई लुभावने गिफ्ट का वादा किया जा रहा है। ग्राहक भी आफर के हिसाब से वाहनों की तलाश में जुटे पड़े हैं।
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 08:31 AM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। नवरात्र पर आटोमोबाइल के बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद दिख रही है। अब तक प्रयागराज में 1200 से ज्यादा कार व एसयूवी की बुकिंग हो चुकी है। वहीं आठ हजार से ज्यादा दोपहिया वाहनों की बुकिंग से आटोमोबाइल सेक्टर खुश है। आटोमोबाइल बाजार में आपूर्ति से ज्यादा मांग के कारण कारों की लंबी वेटिंग है। कुछ मॉडलों में छह महीने से अधिक की वेटिंग चल रही है। वहीं कारों के एक दर्जन मॉडलों की 3-4 महीने की वेटिंग है।
ई वाहनों की बढ़ी मांग, दुकानदारों ने देना शुरु कर दिया है आर्डर
इसे देखते हुए कारोबारियों को इस नवरात्र पर पांच हजार से ज्यादा कारों, एसयूवी की बिक्री की उम्मीद है। कार शोरूम के मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अगस्त में अच्छी बिक्री से नवरात्र में बेहतर कारोबार की उम्मीद है। कार सेगमेंट में मांग ज्यादा है जबकि आपूर्ति उसके मुकाबले कम है। इस कारण कई माडलों में लंबी वेटिंग है। इसके चलते कई लोगों को नवरात्र बाद की डेट भी मिल रही है।
इसे देखते हुए कारोबारियों को इस नवरात्र पर पांच हजार से ज्यादा कारों, एसयूवी की बिक्री की उम्मीद है। कार शोरूम के मालिक राहुल अग्रवाल ने बताया कि अगस्त में अच्छी बिक्री से नवरात्र में बेहतर कारोबार की उम्मीद है। कार सेगमेंट में मांग ज्यादा है जबकि आपूर्ति उसके मुकाबले कम है। इस कारण कई माडलों में लंबी वेटिंग है। इसके चलते कई लोगों को नवरात्र बाद की डेट भी मिल रही है।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में ई-स्कूटर की मांग ज्यादा है। लोकल से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के ई-स्कूटर की बिक्री बढ़ी है। आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। कम खर्च के अलावा पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होने के कारण ग्राहक ई-स्कूटर को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में इनकी भी खूब डिमांड है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए कई कंपनियों ने ई स्कूटर का प्रोडक्शन तेज कर दिया है।बाजार में आफर की बहार
त्यौहारों को देखते हुए कई कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने आफर का पिटारा खोल दिया है। अभी वाहनों की बुकिंग पर डिस्काउंट दी जा रही है। डिलेवरी के वक्त कई लुभावने गिफ्ट का वादा किया जा रहा है। ग्राहक भी आफर के हिसाब से वाहनों की तलाश में जुटे पड़े हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।