Prtapgarh में गजब कारनामा, वोट देने से मना किया तो Panchayat Chunav के प्रत्याशी ने काट दी सात घरों की बिजली
पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उन्होंने करीब 20 साल पहले बिजली का कनेक्शन लिया था। तार एक व्यक्ति के घर के सामने लगे पोल से गया हुआ है। वह व्यक्ति इस बार के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य का प्रत्याशी है।
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:30 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। पंचायत चुनाव के दौरान एक से बढ़कर एक कारनामा देखने को मिल रहा है। चुनाव में उतरे प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत सुनिश्चित करने के लिए अजीबो गरीब हरकतें कर रहे हैं। ताजा मामला अंतू थाना क्षेत्र के मनोरथपुर गांव का है जहां वोट देने से मना करने पर सात घरों की बिजली काट दी गई।
लाइन काटी और जोड़ने से भी रोकाअंतू थाना क्षेत्र के मनोरथपुर गांव के प्रमोद कुमार शर्मा, सूरज, अमन, उमेश सहित सात लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उन्होंने करीब 20 साल पहले बिजली का कनेक्शन लिया था। तार एक व्यक्ति के घर के सामने लगे पोल से गया हुआ है। वह व्यक्ति इस बार के पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य का प्रत्याशी है। आरोप है उक्त प्रत्याशी ने प्रमोद से चुनाव में समर्थन की मांग की। उन लोगों ने समर्थन करने में असमर्थता जाहिर की तो दोनों में विवाद हो गया। इसी के चलते उक्त प्रत्याशी ने घर के सामने से गई बिजली का कनेक्शन काट दिया। जानकारी होने पर केबल कटने का विरोध किया तो उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतारू हो गया। उन लोगों गुरुवार सुबह लाइन मैन को कनेक्शन जोडऩे के लिए बुलाया तो उक्त व्यक्ति केबल जोडऩे से मना करते हुए लाइन मैन को भी गली गलौज देकर भगा दिया। केबल जोडऩे पर उक्त लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी दी। मामले में पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। दरोगा रोहित यादव ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।