Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir :19 जिलों में गूंजेगा श्रीराम जयराम जय जय राम...

Ayodhya Ram Mandir हर छोटे- बड़े मंदिर व तीर्थ क्षेत्र में हवन व पूजन का कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारी संगठन ने पूरी कर ली है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 03 Aug 2020 08:05 AM (IST)
Ayodhya Ram Mandir :19 जिलों में गूंजेगा श्रीराम जयराम जय जय राम...
कौशांबी, जेएनएन।  श्रीराम मंदिर निर्माण की घड़ी करीब आने के साथ ही विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत इसे उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। काशी प्रांत के 19 जिलों के पांच हजार गांव में पांच अगस्त को श्रीराम जयराम जय जय राम का विजय महामंत्र गूंजेगा। इसकी तैयारी संगठन ने कर ली है। संगठन इन गांव में हर मंदिर व तीर्थ स्थल में हवन पूजन का आयोजन करेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने आपस में संपर्क भी शुरू कर दिया है।

यह दिन किसी पर्व से कम नहीं

विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत पूर्ण कालिक प्रांतीय कार्य समिति सदस्य मोहन लाल पटेल ने बताया कि राम मंदिर निर्माण हर परिवार व व्यक्ति के लिए किसी पर्व से कम नहीं है। इसके मद्देनजर काशी प्रांत के अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज महानगर, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, रेनूकूट, काशी, चंदौली, काशी ग्रामीण, गाजीपुर, जौनपुर, मछलीशहर, कुंडा, गंगापार, यमुनापार समेत 19 जिलों में एक साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

हर छोटे- बड़े मंदिर व तीर्थ क्षेत्र में हवन व पूजन का कार्यक्रम

जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का शिलान्यास करेंगे, उसी दौरान अपने-अपने घरों में कार्यकर्ता व श्रीराम भक्त श्रीराम जयराम जय जय राम विजय महामंत्र का जाप करेंगे। इसके साथ ही हर छोटे- बड़े मंदिर व तीर्थ क्षेत्र में हवन व पूजन का कार्यक्रम होगा। इसकी तैयारी संगठन ने पूरी कर ली है। कार्यकर्ता व संगठन के पदाधिकारी  लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।