होटल, हास्टल व माल में वाशरूम में कहीं स्पाई कैमरा तो नहीं, इन बातों पर जरूर ध्यान दें, वरना पड़ सकता है पछताना
प्रयागराज के गर्ल्स हास्टल में शावर में कैमरा लगाकर छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद हर महिलाओं और युवतियों के साथ छात्राओं को सजग रहने की आवश्यकता है। कुछ बातों पर ध्यान रखकर अनहोनी से बचा जा सकता है।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2022 02:08 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। यह खबर महिलाओं, युवतियों और छात्राओं से संबंधित है। खबर अहम जानकारी देने वाली है। अगर आप होटल, हास्टल या माल में गई हैं और वहां के वाशरूम जाना पड़ा तो इन बातों पर ध्यान देना जरूरी है। ऐसा करने से यानी वहां जांच-परखने के बाद वाशरूम का प्रयोग करने से आपको पछतावा नहीं होगा। ऐसा इसलिए करना जरूरी है कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं, जो वाशरूम में छिपा कैमरा लगाकर अश्लील तस्वीर और वीडियो बना लेते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल - वाशरूम में लगे शावर के भीतर ध्यान से देखें।
- वाशरूम में लगे शीशे को भी परख लें।- वाशरूम में वाशबेसिन काे हर ओर से बारीकी से देखें।
- वाशरूम में अगर परदा लगा है तो उसे भी टटोल लें।- वाशरूम की खिड़की के पास नजर दौड़ाएं।- वाशरूम में जहां बल्ब और स्विच लगा हो, उसे भी जांचें।- वाशरूम में नल की टोटी को देखना न भूलें।
- होटल, हास्टल के कमरे के चारों तरफ की दीवारों पर एक बार गौर से नजर दौड़ाएं।- होटल, हास्टल के पंखा, एसी और बिजली के अन्य उपकरणों को भी परख लें।- कमरे में अगर गुलदस्ता रखा है तो उसे भी ध्यान से देख लें।- टीवी और सेट टाप बाक्स को नजरअंदाज न करें।- दीवार पर घड़ी लगी है तो उसे भी एक बार चेक जरूर करें।- होटल के कमरे में वेटर आएं तो उस पर नजर जरूर रखें।
- कमरे की आलमारी को बाहर और भीतर से जरूर देखें।- दरवाजे के भीतर के सिरे को भी परखें।प्रयागराज की घटना से लें सीख : प्रयागराज के गर्ल्स हास्टल में शावर में कैमरा लगाकर छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। कर्नलगंज पुलिस ने एक छात्रा की तहरीर पर गर्ल्स हास्टल में छापेमारी की थी। यहां वाशरूम के शावर में छिपाकर कैमरा लगाया गया था। छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ था। हास्टल का मालिक पकड़ा गया। चार धाराओं में मुकदमा कायम करने के बाद गिरफ्तारी दिखाई गई।
कुछ घंटों में मिली जमानत : बगल वाले कमरे में बने कंप्यूटर लैब की जांच की, जहां से कई आपत्तिजनक वस्तु सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए। इसके बाद सभी सामान को कब्जे में लेकर और अभियुक्त को पकड़कर पुलिस थाने चली गई। वहां पीड़िता की तहरीर पर महिला की छवि को देखना या कैप्चर करने की धारा 354 (ग), किसी का पीछा करने का अपराध कारित करने की धारा 354 (घ), 292 व 292 ए की धारा में मुकदमा कायम किया। उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया। गुरुवार को दिनभर पुलिस लिखापढ़ी करती रही और फिर शाम को आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां जमानत मिल गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।