Umesh Pal Murder के आरोपितों के घर पर चलेगा बुलडोजर, हत्यारों को दबोचने के लिए पुलिस और STF की दबिश जारी
Umesh Pal Murder उमेश पाल हत्याकांड में आरोपितों की धरपकड़ जारी है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें हत्यारों को दबोचने के लिए दबिश दे रही हैं। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने हत्यारों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाही शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Tue, 28 Feb 2023 01:56 PM (IST)
प्रयागाराज, जेएनएन। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। इसी के साथ पीडीए ने आरोपितों के मकान और अन्य ठिकानों को ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। आज सुबह जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पीडीए के अफसरों के साथ इस संबंध में बैठक की है।
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम जीटी रोड पर सनसनीखेज तरीके से हत्या के बाद पुलिस अतीक अहमद गिरोह के अपराधियों के साथ ही अब शरणदाताओं और मददगारों की भी धरपकड़ कर रही है। पुलिस ने अतीक अहमद के मोहल्ले चकिया से कई लोगों को पकड़ा है जिन्होंने गोली मारकर भागे शूटरों को शरण दी थी। वहीं हत्याकांड के बाद शूटरों को अपने घरों में ठहराने वाले कुछ लोग फरार हो गए हैं।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के आदेश पर प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह को संरक्षण और आर्थिक मदद करने वाले लोगों की नकेल कसनी शुरू की है। इसी सिलसिले में पुलिस ने बिरयानी रेस्टोरेंट संचालक नफीस को खुल्दाबाद में उसके घर से उठा लिया। उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल की गई सफेद क्रेटा कार नफीस की ही थी। जिसे बताया जा रहा है कि उसने एक महिला को बेच दिया था। पुलिस नफीस की भूमिका की छानबीन कर रही है।
नफीस का नाम अटाला में एनआरसी विरोधी आंदोलन के समय भी सामने आया था। तब पता चला था कि उसने आंदोलनकारियों को धरना-प्रदर्शन के दौरान बिरयानी खिलाई और आर्थिक मदद भी की थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नफीस के अलावा तमाम उन लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा, जो अतीक अहमद समेत अन्य अपराधियों और माफिया को किसी ना किसी तरह से सहायता पहुंचाते हैं और उनकी सरपरस्ती में अपना कारोबार चलाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।