Move to Jagran APP

Businessman Murder Case : कारोबारी के अपहरण व हत्या में आया नया मोड़, चकरा गई है प्रयागराज की पुलिस

Businessman Murder Case मांडा थाने में मंगेतर से कई घंटे पूछताछ हुई। फिर उसके बयान के आधार पर करछना के कपासा और मीरजापुर से चार युवकों को दबोच लिया गया। युवकों ने भी घटना की कहानी सिलसिलेवार बयां की। तब पुलिस पूरी तरह से मुतमईन हो गई थी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:44 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज के मेजा में कारोबारी की हत्‍या मामले में अब नया मोड़ आ गया है।
प्रयागराज, जेएनएन। जनपद में मेजा के कपड़ा कारोबारी विजय कुमार केसरी के अपहरण व हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अभी तक पुलिस जिन बयानों आधार पर वारदात का राजफाश जल्द करने का दावा कर रही थी, उसकी थ्योरी कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद बदल गई है। ऐसे में तफ्तीश में जुटी पुलिस चकरा गई है। पुलिस का कहना है कि कारोबारी के छोटे भाई हरी लाल की मंगेतर ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसका प्रेम प्रसंग करछना के एक युवक से चल रहा था। उसे यह शादी पसंद नहीं थी और दबाव में शादी न करने की बात अपने कथित प्रेमी से कही थी।

मांडा थाने में मंगेतर से कई घंटे पूछताछ हुई। फिर उसके बयान के आधार पर करछना के कपासा और मीरजापुर से चार युवकों को दबोच लिया गया। युवकों ने भी घटना की कहानी सिलसिलेवार बयां की। तब पुलिस पूरी तरह से मुतमईन हो गई थी। हालांकि अब जांच की दिशा बदल गई है और कारोबारी के परिवार के ही कुछ सदस्यों पर शक जताते हुए पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध कार को भी बरामद कर लिया है, जिसके घटना में इस्तेमाल होने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरी ओर मुंबई में युवक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम भी भेजी गई है। बहरहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए तार से तार जोड़ा जा रहा है।

मेजा निवासी कारोबारी विजय कुमार केसरी का अपहरण कर हत्या की गई थी। एक दिसंबर को उनके छोटे भाई की शादी होनी थी मगर इस वारदात ने परिवार के एक सदस्य के साथ ही खुशियां भी छीन ली। कत्ल की गुत्थी सुलझने के बाद एक बार फिर उलझ गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।