Prayagraj में बच्चा चोर...GHS के बाहर स्कूली बच्ची के अपहरण का प्रयास, संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस) के बाहर शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को स्कूल जा रही एक बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाते देखा। उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 02:48 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज शहर में शुक्रवार की सुबह शहर में सिविल लाइंस स्थित गर्ल्स हाईस्कूल (GHS) के बाहर सुबह अभिभावकों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। वह स्कूल के जूनियर शाखा की छात्रा का हाथ पकड़कर ले जा रहा था। अभिभावकों के साथ स्कूल के सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। अभिभावकों ने पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली का रहने वाला है। उसके बैग से स्प्रे, डायरी, ब्लेड, चाकलेट आदि मिलने की बात कही जा रही है।
प्रयागराज पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की : उधर प्रयागराज पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। बच्चा चोर गैंग बच्चा चोरी की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं। पुलिस ऐसी अफवाहों पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें। स्कूल जा रही बच्ची को ले जाता देख अभिभावकों ने पकड़ा : गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस) के बाहर शुक्रवार सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावक पहुंचे। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूल जा रही एक बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाने लगा। यह देखकर अभिभावकों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हो गया। उन्होंने उसे रोका। बच्ची को साथ ले जाने की वजह पूछी तो उसने कुछ नहीं बोला। बच्ची से लोगों ने पूछा कि वह उस व्यक्ति को पहचानती है तो उसने न में जवाब दिया। इससे लोगों का संदेह गहरा गया। वह उससे पूछताछ करने लगे।
संदिग्ध व्यक्ति ने सड़क पर पटककर तोड़ दिया अपना मोबाइल : अभी लोग संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर ही रहे थे कि उसने अपना मोबाइल सड़क पर पटककर तोड़ दिया। बस फिर क्या था, लोगों का संदेह पुख्ता हो गया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके पास से बैग मिला, जिसमें स्प्रे, डायरी, ब्लेड, चाकलेट आदि था। अभिभावकों के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने अपना पता दिल्ली का बताया है। हालांकि, वह बार-बार अपना नाम बदल दे रहा था। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
जीएसएस की प्रिंसिपल की अभिभावकों से अपील : गर्ल्स हाई स्कूल (जीएसएस) की प्रिंसिपल डा. विनीता इसूवियस ने इस घटना के बाद अभिभावकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को सख्त निर्देश दें कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति से न बात करें और न ही उनके द्वारा दिए गए किसी प्रलोभन में आएं। उनके बच्चे जिस भी वाहन से विद्यालय आते हैं, उस वाहन के चालक बच्चों को विद्यालय के गेट तक जरूर छोड़ें। पुलिस से भी उन्होंने आग्रह किया है कि विद्यालय के सभी गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। इससे पूर्व घटना के संबंध में डा. इसूवियस ने बताया कि विद्यालय के बाहर जूनियर सेक्शन की छात्रा के अपहरण की कोशिश विद्यालय परिसर के बाहर से की गई। सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता और अभिभावकों के प्रयास से आरोपित को पकड़ लिया गया। उसे पुलिस के हवाले किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति के पास से चाकू, चाकलेट व कुछ अन्य सामान भी मिले हैं।
सिविल लाइंस थाने पहुंचे घरवाले : सिविल लाइंस थाने में कुछ लोग पहुंचे। बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के घरवाले बताए जाते हैं। वे युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बता रहे हैं। पकड़ा गया युवक फूलपुर के अगहुआ गांव का रहने वाला तौफीक अहमद पुत्र अंसार अहमद है। वह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता था। गुरुवार की रात में प्रयागराज एक्सप्रेस से घर के लिए रवाना हुआ था, ऐसा उसके घरवालों का कहना है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
क्या कहते हैं सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर : सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उधर, अभिभावकों ने सामूहिक रूप से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पकड़े गए व्यक्ति पर बच्ची को चोरी कर उठा ले जाने की कोशिश का आरोप लगाया है।मांडा में बच्चा चोरी के शक में महिलाओं ने वाहनों रोका, तलाशी ली : प्रयागराज के यमुनापार के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया में बच्चा चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। महिलाएं घरों से निकलकर मुख्य मार्ग पर पहुंच गईं। यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान वाहन चालकों से नोकझोंक भी हुई। हालांकि, ऐसा कोई मामला नहीं पकड़ा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।