Move to Jagran APP

Prayagraj News: संकुल स्तरीय ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में ज्वाला देवी गंगापुरी के विद्यार्थियों का दबदबा

ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित किया गया। इसमें केशव संकुल की तरफ से ज्वाला देवी सिविल लाइंस ज्वाला देवी गंगापुरी ज्वाला देवी बालिका कालेज मम्फोर्डगंज आदि स्‍कूलों के करीब 265 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 01:49 PM (IST)
Hero Image
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुई संकुल स्‍तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी प्रांत स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी में संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक प्रयाग डा. हितेश, विशिष्ट अतिथि एमएनआइटी के प्रो. अवनीश रहे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने वाले माडल भी प्रस्तुत किए। सभी प्रतियोगिताओं में ज्वाला देवी गंगापुरी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

265 विद्यार्थी हुए शामिल : ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गंगापुरी के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने बताया कि केशव संकुल की तरफ से ज्वाला देवी सिविल लाइंस, ज्वाला देवी गंगापुरी, ज्वाला देवी बालिका कालेज मम्फोर्डगंज, सरस्वती विद्या मंदिर सर्वोदय नगर, ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस, सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर के करीब 265 विद्यार्थी शामिल हुए।

वैदिक गणित प्रतियोगिता के अव्‍वल विद्यार्थी : वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अर्पिता मिश्रा, सोनू पटेल, सोनल सिंह (तरुण वर्ग), विज्ञान प्रश्नमंच में अतुल राय, रतन राय, ऋषभ केसरवानी (किशोर वर्ग), सांस्कृतिक प्रश्नमंच में श्लोक द्विवेदी, अमोघ शुक्ल, विमल यादव (बाल वर्ग), प्रदर्श में प्रीति पटेल, असीम सिंह, युग स्वरूप, सांस्कृतिक पत्रवाचन में वैष्णवी साहू (शिशु वर्ग), अनुभव मिश्र (बाल वर्ग), शिवि मौर्य (किशोर वर्ग) अव्वल रहे।

अन्‍य प्रतियोगिताओं के विजेता : विज्ञान पत्रवाचन में यश स्वरूप (किशोर वर्ग), गणित प्रयोग में अंबिकेश त्रिपाठी (शिशु वर्ग), कार्तिकेय शुक्ल (बाल वर्ग), प्रांजलि राय (तरुण वर्ग), विज्ञान प्रयोग में सात्विक विश्वकर्मा (शिशु वर्ग), अनुष्का धुरिया (किशोर वर्ग) ने चमक बिखेरी। भौतिक विज्ञान प्रयोग में सौम्या मिश्र (तरुण वर्ग), रसायन विज्ञान प्रयोग में संध्या तिवारी (तरुण वर्ग), जीवविज्ञान प्रयोग में श्रेया पाल (तरुण वर्ग) में पहला स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी अब प्रांत स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, डा. शशिकांत त्रिपाठी, सतीश सिंह, सोनम विश्वकर्मा, रीता विश्वकर्मा आदि मौजूद रहीं।

विद्या भारती विश्व का शिक्षा के क्षेत्र में स्ववित्तपोषित सबसे बड़ा संगठन : कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन से हुई। इस मौके पर प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कहा, विद्या भारती विश्व का शिक्षा के क्षेत्र में स्ववित्तपोषित सबसे बड़ा संगठन है। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में विद्या भारती के सबसे ज्यादा पूर्व छात्रों के नामांकन को दर्ज किया गया है। संस्कार के साथ शिक्षा सर्वांगीण विकास की संकल्पना लेकर देश भर में लगभग 30 हजार विद्यालयों के साथ विद्या भारती उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

डा. हितेश बोले- विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्‍त करने वाले बच्‍चे सौभाग्‍यशाली : मुख्य अतिथि डा. हितेश ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे सौभाग्यशाली हैं। यहां बालक के सर्वांगीण विकास के लिए पूरा कार्य किया जाता है। विशिष्ट अतिथि प्रो. अवनीश ने कहा, भारत की गौरवशाली संस्कृति ने विश्व में अलख जगाई है। भारत के महर्षियों ने हजारों वर्ष पहले ही गणित विज्ञान के आविष्कार संस्कृत के श्लोकों में समाहित कर दिया था। जिनका आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिलता है। विश्व के ग्रंथ भारत के लिखे गए वेद, उपनिषद का अनुवाद करके ही अपना नाम जोड़ रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।