Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अतीक के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने घरों की चाबी सौपेंगे CM योगी, PM आवास योजना के तहत बन रहे हैं 76 फ्लैट

प्रयागराज विकास प्राधिकरण जून में फ्लैटों की लाटरी निकालेगा। पात्र लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देने के लिए चाबी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आएंगे और लाभार्थियों को चाबी देंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 15 May 2023 12:38 PM (IST)
Hero Image
अतीक के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने घरों की चाबी सौपेंगे CM योगी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने फ्लैटों को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं पात्रों को चाबी देंगे। फ्लैटों का निर्माण 80 फीसदी तक हो गया है। बाथरूम में टाइल्स और दरवाजा लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण जून में फ्लैटों की लाटरी निकालेगा। पात्र लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी देने के लिए चाबी वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आएंगे और लाभार्थियों को चाबी देंगे।

लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर 1731 वर्ग मीटर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैटों का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने गरीबों का आशियान बनाने के लिए स्वयं भूमि पूजन किया था।

पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री हमेशा रिपोर्ट मांगते हैं। जल्द ही फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फ्लैटों के आवंटन को लेकर आवेदन करने वालों का सत्यापन कराया जा चुका है।

1900 लोगों का दोबारा होगा सत्यापन

पीएम आवास योजना में फ्लैट खरीदने के लिए 6030 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था। डूडा की ओर से सभी का सत्यापन कराया गया। इसमें 903 लोग ही पात्र मिले। बाका को अपात्र कर दिया गया।

ऐसे में 1900 आवेदकों को अपात्र तो किया लेकिन कारण नहीं बताया,जिसकी शिकायत पीडीए वीसी से की गई तो वह इन लोगों की जांच दोबारा कराने का कहा है। डूडा की ओर से जांच शुरू हो गई है।