Move to Jagran APP

स्टेशन मास्टरों ने ग्रेड पे 5400 लागू किए जाने की उठाई मांग

बैठक में स्टेशन मास्टर की केबिन से अटैच शौचालय बनाने की मांग की। 5400 ग्रेड पे लागू न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 04:17 PM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 04:17 PM (IST)
स्टेशन मास्टरों ने ग्रेड पे 5400 लागू किए जाने की उठाई मांग

प्रयागराज : रेलवे स्टेशनों पर शौचालय का उचित प्रबंध न होने, घटा ग्रेड पे एवं मौजूदा रोस्टर पर स्टेशन मास्टरों ने नाराजगी व्यक्त की। सबने एक स्वर में लंबित मांगों के अतिशीघ्र निराकरण की मांग उठाई। वहीं, नवंबर माह में दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया।

इसके मद्देनजर बुधवार को प्रयाग स्टेशन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की आमसभा हुई। इसमें एनआर, एनइआर व एनसीआर के स्टेशन मास्टर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के केंद्रीय महासचिव धनंजय एस. चंद्रा ने कहा कि अधिकतर स्टेशन ऐसे हैं, जहां स्टेशन मास्टरों के लिए शौचालय का उचित प्रबंध नहीं है। उन्होंने स्टेशन मास्टर की केबिन से अटैच शौचालय बनाने की मांग की। 5400 ग्रेड पे लागू न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, यह हमारा अधिकार है, जिसे हर कीमत पर लेकर रहेंगे। प्रयाग स्टेशन के स्टेशन मास्टर एसके सिंह ने सेंट्रलाइज रेस्टरूम की व्यवस्था करने व 15 प्रतिशत राजपत्रित पद सृजित करने की मांग उठाई। साथ ही 12 घंटे का रोस्टर खत्म करने करने की मांग की। इस दौरान 27 व 28 नवंबर दिल्ली में होने वाले महासम्मेलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय हुआ। सभा में अनूप श्रीवास्तव, संतोष सिंह, एके मौर्य, अनूप कुमार, प्रदीप पांडेय, पीके यादव ने विचार व्यक्त किए। गठित हुई टीम :

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की आमसभा में प्रयाग ब्रांच की टीम गठित हुई। इसके अध्यक्ष बीके तिवारी, उपाध्यक्ष एएम पाठक, सचिव अनिल कुशवाहा, उपसचिव आरएन यादव, कोषाध्यक्ष केके दुबे व मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार मौर्य बनाए गए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.