Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dengue Fever Effect: 100 रुपये की तीन कीवी और 80 रुपये लीटर बिक रहा प्रयागराज में बकरी का दूध

तेजी से फैल रहे डेंगू ने बकरी के दूध कीवी और पपीते की मांग बढ़ा दी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता व प्लेटलेट बढ़ाने के लिए डाक्टरों की सलाह के कारण इनके कीमतों में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गई है।बकरी का दूध 80 से 100 रुपये लीटर बिक रहा है

By Anurag SrivastavaEdited By: Ankur TripathiUpdated: Mon, 07 Nov 2022 07:00 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में तेजी से फैल रहे डेंगू ने बकरी के दूध, कीवी और पपीते की मांग बढ़ा दी

प्रयागराज, जेएनएन। शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू ने बकरी के दूध, कीवी और पपीते की मांग बढ़ा दी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता व प्लेटलेट बढ़ाने के लिए डाक्टरों की सलाह के कारण इनके कीमतों में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके साथ ही नारियल पानी की भी मांग बढ़ी है। बकरी का दूध 80 से 100 रुपये लीटर, तो पपीता भी फुटकर बाजार में 60 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं अन्य फलों के कीमत में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

प्लेटलेट बढ़ाने के लिए है रामबाण

पपीता, कीवी, बकरी का दूध व नारियल पानी में पोटैशियम व मिनरल्स होने के कारण इनसे प्लेटलेट तेजी से बनता है। वहीं शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है। प्लेटलेट की कमी के दौरान इनके सेवन की सलाह देते हैं। फल व्यापारी नितीन सोनकर ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बाजार में कीवी, नारियल, अनार, पपीता जैसे फलों की मांग बढ़ी है। इस वजह से कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

पढ़िए क्या है नंबर गेम

35 रुपये प्रति पीस कीवी

100 रुपये के तीन कीवी

800 से 1000 रुपये प्रति डिब्बा कीवी की कीमत मंडी में

40 से 45 रुपये थोक नारियल पानी का कीमत

50 से 60 रुपये फुटकर में नारियल पानी की कीमत

60 रुपये किलो पपीता फुटकर बाजार में

80 से 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा बकरी का दूध

25 से 30 रुपये प्रति किलो कच्चा पपीता

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें