Move to Jagran APP

कुंभ म्यूजियम की डिजाइन तैयार, 300 करोड़ रुपये से बनेगा, दुनिया भर के टूरिस्ट को करेगा आकर्षित

महाकुंभ- 2025 से पहले पवित्र त्रिवेणी तट पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की आभा को प्रदर्शित करने के लिए बनने वाले डिजिटल कुंभ म्यूजियम की डिजाइन तैयार हो गई है। कुंभ कलश के आकार वाले प्रस्तावित संग्रहालय में सतयुग के समुद्र मंथन का नजारा दिखेगा।

By Ankur TripathiEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 06:10 PM (IST)
Hero Image
कुंभ कलश के आकार वाले प्रस्तावित संग्रहालय में सतयुग के समुद्र मंथन का नजारा दिखेगा।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महाकुंभ- 2025 से पहले पवित्र त्रिवेणी तट पर दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले की आभा को प्रदर्शित करने के लिए बनने वाले डिजिटल कुंभ म्यूजियम की डिजाइन तैयार हो गई है। कुंभ कलश के आकार वाले प्रस्तावित संग्रहालय में सतयुग के समुद्र मंथन का नजारा दिखेगा। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं का सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा तो दिखेगी ही, साथ ही भारतीय ऋषियों-मुनियों और महापुरुषों के व्यक्तित्व से साक्षात्कार भी होगा। महाकुंभ 2025 के पहले इसे तैयार करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैैं।

300 करोड़ की लागत से अरैल के पास 15 एकड़ में बनेगा यह संग्रहालय

धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए महाकुंभ के पहले कई बड़े प्रोजेक्ट संगम नगरी में धरातल पर उतारने की तैयारी है। इसमें से ही एक कुंभ म्यूजियम है, जिसके लिए अरैल में 15 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। कुंभ संग्रहालय का भवन कैसे बनेगा, इसके लिए काफी मंथन हुआ। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस संग्रहालय की डिजाइन एक बड़ी कंपनी से तैयार कराया गया है।

तीन फेज में होगा संग्रहालय का काम

डिजिटल कुंभ म्यूजियम के कार्य तीन फेज में कराए जाएंगे। प्रथम फेज में म्यूजियम भवन व चहारदीवारी का निर्माण होना है। दूसरे चरण में पार्किंग, जलाशय, संग्रहालय, टिकट घर एवं लाकर बनेगा। तीसरे चरण में प्रदर्शनी हाल, कांफ्रेंस हाल, पावर सब स्टेशन, संग्रहालय के विषय में जानकारी के लिए डिजिटल कियास्क बनाए जाएंगे। यहां पीपीपी मोड पर रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट भी होगा।

कमिश्नर ने यह बताया

यूनेस्को ने कुंभ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया है। इस विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से अनेक अभिनव प्रयास किए जा रहे हैैं। डिजिटल कुंभ म्यूजियम इसी श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। महाकुंभ-2025 के पहले इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए अब तैयारी तेज हो गई है।

विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।