Move to Jagran APP

प्रयागराज के ​​​आजाद पार्क में सेहत के लिए फायदेमंद ड्रैगन फ्रूट के पौधे तैयार, दिसंबर से होगी बिक्री

आजाद पार्क में प्रतिदिन हजारों लोग मार्निंग और इवनिंग वाक के लिए आते हैं। परिवार के साथ लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं। अब यहां सेहत बनाने वाले पौधों की बिक्री होगी। शहीद चंद्रशेखर आजाद में जल्द ही ड्रैगन फ्रूट के पौधों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Ankur TripathiUpdated: Thu, 24 Nov 2022 11:44 AM (IST)
Hero Image
शहीद चंद्रशेखर आजाद में जल्द ही ड्रैगन फ्रूट के पौधों की बिक्री शुरू हो जाएगी

प्रयागराज, जेएनएन। राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रतिदिन हजारों लोग मार्निंग और इवनिंग वाक के लिए आते हैं। इसके अलावा परिवार के साथ कई लोग पिकनिक मनाने भी पहुंचते हैं लेकिन अब यहां पर सेहत बनाने वाले पौधों की बिक्री होगी। शहर का दिल कहे जाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद में जल्द ही ड्रैगन फ्रूट के पौधों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इसकी नर्सरी तैयार कर ली गई है। दिसंबर से बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

40 से 50 रुपये में मिलेगा एक पौधा

आजाद पार्क में ड्रैगन फ्रूट के पौधों की बिक्री 40 से 50 रुपए में की जाएगी। पिछले वर्ष यहां पर नर्सरी डाली गई थी। आजाद पार्क में पहली बार ड्रैगन फ्रूट के पौधों की बिक्री की जाएगी।

शुरू हुई फ्लावर शो की तैयारी

आजाद पार्क में फ्लावर शो की तैयारी शुरू हो गई है। अलग-अलग किस्म के फूलों को आकर्षक रुप से तैयार किया जाने लगा है। फरवरी में मंडल स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए।

अधीक्षक का यह है कहना

आजाद में ड्रैगन फ्रूट के पौधों को तैयार कर लिया गया है। दिसंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी। छह माह में पौधों को तैयार किया गया है। पहली बार आजाद पार्क में पौधे की बिक्री की जाएगी।

उमेश चंद्र उत्तम, अधीक्षक, आजाद पार्क

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें