Move to Jagran APP

Prayagraj News: अतीक के करीबी प्रयागराज के सबसे बड़े बिल्डर व पूर्व विधायक समेत 15 लोगों के घर ईडी की छापेमारी

यूपी के प्रयागराज में सुबह से ईडी की छापेमारी जारी है। सुबह अतीक के दो खास लोगों के यहां छापेमारी की सूचना म‍िली थी। दोपहर दो बजे के बाद जांच का दायरा बढ़ता गया। फ‍िलहाल एक बिल्डर व पूर्व विधायक समेत करीब 15 लोगों के घर छापेमारी चल रही है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 12 Apr 2023 03:01 PM (IST)
Hero Image
ED Raid In Prayagraj: प्रयागराज में 15 लोगों के घर ईडी की छापेमारी
प्रयागराज, जेएनएन। माफिया अतीक के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच और कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए प्रयागराज के सबसे बड़े बिल्डर विनायक सिटी माल के मालिक संजीव अग्रवाल, चायल के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, अमितदीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव, अतीक के फाइनेंसर खालिद जफर, एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता वकील खान सौलत हनीफ समेत 15 लोगों के घर और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।

इस दौरान एक करोड़ रुपये नगद, पैसा गिनने की मशीन, करोड़ों के जेवरात, लग्जरी वाहन, सेल डीड के पेपर सहित कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ईडी की टीम बुधवार सुबह सात बजे एक साथ कई जगह सीआरपीएफ के जवानों संग छानबीन शुरू की। बताया गया है कि ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र सिंह माफिया अतीक और उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई के लिए पिछले कई दिनों से प्रयागराज में कैंप कर रहे थे।

माफिया मुख्तार अंसारी, उसके बेटे साले समेत कई पर मनी लांड्रिंग केस में शिकंजा कसते हुए चार्जशीट दाखिल करने वाले ईडी के तेज तर्रार असिस्टेंट डायरेक्टर सौरभ कुमार को अतीक के मामले की विवेचना मिली है। इससे पहले अतीक की आठ करोड़ रुपये से अधिक की प्रापर्टी को अटैच किए जाने की कार्रवाई की गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।