Electricity theft : मीटर में मिली डिवाइस, रिमोट से किया जाता था कंट्रोल Prayagraj News
Electricity theft एसडीओ ने मीटर की जांच की बात कही और मीटर खुलवाने लगे। मीटर खुला तो उसमें डिवाइस देखकर सभी हैरान रह गए। डिवाइस को मीटर से जोड़ा गया था और रिमोट से ही इसे कंट्रोल किया जाता था। जब चाहे बंद और जब चालू कर दें।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 10:06 PM (IST)
प्रयागराज,जेएनएन। मीटर में डिवाइस लगाकर उसे रिमोट से कंट्रोल करने का एक मामला शुक्रवार को दिन में सामने आया है। टैगोर टाउन के एसडीओ विजय तिवारी ने टीम के साथ जब इस मीटर को खुलवाया तो डिवाइस देखकर दंग रह गए। जिले में यह पहला ऐसा मामला है, जो पकड़ा गया है। इसकी वीडियोग्राफी कराते हुए सीडी बनवाकर जार्जटाउन पुलिस को सौंपी गई। उपभोक्ता के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। हालांकि, उपभोक्ता यह कहता रहा कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
शुक्रवार दोपहर उपखंड अधिकारी टैगोर टाउन विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम मीटरों की जांच को निकली। क्षेत्र के एक मकान में टीम पहुंची और बिल देखा तो कुछ संदेह हुआ। बिजली का बिल बेहद कम था। उपभोक्ता से पूछने पर बताया गया कि घर में कोई नहीं रहता है। एसडीओ ने मीटर की जांच की बात कही और मीटर खुलवाने लगे। मीटर खुला तो उसमें डिवाइस देखकर सभी हैरान रह गए। डिवाइस को मीटर से जोड़ा गया था और रिमोट से ही इसे कंट्रोल किया जाता था। जब चाहे बंद और जब चालू कर दें। मौजूद उपभोक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उसने साफ इन्कार कर दिया। कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। टीम ने मीटर जब्त करने के साथ ही दूसरा मीटर लगाया। एसडीओ विजय तिवारी ने बताया कि पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कर इसकी सीडी तैयार कराई गई। सीडी और तहरीर जार्जटाउन पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
घरेलू कनेक्शन से चल रहा था लॉज
कर्नलगंज क्षेत्र में एक लॉज में टैगोर टाउन उपकेंद्र की टीम ने छापा मारा। पता चला था कि लॉज को घरेलू कनेक्शन से चलाया जा रहा है। मीटर और बिजली के बिल की जांच की तो शिकायत सही मिली, जिस पर इस कनेक्शन को कमर्शियल करते हुए शमन शुल्क भी लगाया गया। इसी प्रकार आठ और लोगों के कनेक्शन कर्मिशयल किए गए। ये सभी घरेलू कनेक्शन लेकर दुकान आदि चलाते थे।
65 बिजली चोरी के मामले हुए दर्जकल्याणी देवी, रामबाग, टैगोर टाउन, बमरौली, नैनी, म्योहाल, करैलाबाग डिवीजन में शुक्रवार को अभियान चलाकर 65 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इनमें से अधिकांश ने कटियामारी की थी, जबकि 23 लोगों ने मीटर के पास से बाईपास किया था। बिजली विभाग की टीम ने इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही 733 बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।