Move to Jagran APP

Eureka 2K21: कामेडियन जाकिर खान आज गुदगुदाएंगे, बालीवुड गायक हनी सिंह कल मचाएंगे धमाल

Eureka 2K21 आज स्टैंडअप कामेडियन एक्टर जाकिर खान छात्र-छात्राओं को गुदगुदाएंगे। दिल्ली की ताबिर बैंड भी रात में प्रस्तुति देगी। समारोह के आखिरी दिन गुरुवार यानी 30 सितंबर को सेलेब्रेटी नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें बालीवुड गायक और रैपर यो-यो हनी सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 02:32 PM (IST)
Hero Image
शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में चल रहे यूरेका-2 के 21 में आज कामेडियन जाकिर खान व कल सिंह का गायन होगा।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। शंभूनाथ इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में इन दिनों यूरेका-2 के21 का आयोजन चल रहा है। तीन दिवसीय इस तकनीकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हो चुका है। पहले दिन बीटेक, बीफार्मा, डीफार्मा, एमबीए, बीएएलएलबी, बीबीए, बीसीए और बीटीसी के छात्र-छात्राओं से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समापन कल गुरुवार को होगा। समापन अवसर पर बालीवुड की हस्‍ती भी शामिल रहेगी।

शंभूनाथ इंस्‍टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को संस्थान के सचिव डाक्टर केके तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, एसआइपी निदेशक मनोज कुमार मिश्र, ला की प्रधानाचार्या रजनी तिवारी और सभी विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलन करके किया था। छात्रों के साथ ही संस्‍थान की छात्राओं ने लेजिट लायंस बैंड, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, डुएट सांग, पोएट्री, बीट बाक्सिंग, रैंप परफार्मेंस और फैशन शो की मनमोहक प्रस्‍तुति की। इन प्रस्‍तुतियों ने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान डा. नमीर अल हसन, प्रो. अजीत रावत, प्रो. संदर्भ शुक्ल, प्रो. विनय मिश्र, प्रो. प्रशांत श्रीवास्तव, प्रो. पंकज तिवारी, प्रो. सागर बंसल आदि उपस्थित रहे।

दिल्‍ली की ताबिर बैंड की आज प्रस्‍तुति

आज बुधवार को जाने माने स्टैंडअप कामेडियन और एक्टर जाकिर खान छात्र-छात्राओं को गुदगुदाएंगे। आज ही दिल्ली की ताबिर बैंड भी रात में अपनी प्रस्तुति देगी। इसके बाद समारोह के आखिरी दिन गुरुवार यानी 30 सितंबर को सेलेब्रेटी नाइट का आयोजन किया गया है। इसमें बालीवुड गायक और रैपर यो-यो हनी सिंह भी अपनी प्रस्तुति देंगे। समारोह शाम को पांच बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया है।

समापन भव्‍य होगा, तैया‍री तेज

संस्थान के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बहुत ही भव्य तरीके से गुरुवार को किया जाएगा। इसके लिए मशहूर रैपर और सिंगर यो-यो हनी सिंह को बुलाया गया है। वह अपने सुरों से महफ़िल में चार चांद लगाएंगे। इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। छात्रों में भी हनी सिंह को सुनने को लेकर काफी उत्सुकता है। प्रोग्राम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए संस्थान ने भी कमर कस ली है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।