Move to Jagran APP

अब जंक्शन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, बनेगा लक्जरी ट्रैवलर लाउंज Prayagraj News

एनसीआर इलाहाबाद मंडल और फ्रेश रूम्स के बीच अनुबंध हो गया है। स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत जंक्‍शन पर लक्‍जरी ट्रैवलर लाउंज बनाया जाएगा। एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 01 Sep 2019 09:31 AM (IST)
Hero Image
अब जंक्शन पर मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, बनेगा लक्जरी ट्रैवलर लाउंज Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। अब रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिले, इस दिशा में एनसीआर के इलाहाबाद मंडल ने एक कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए इलाहाबाद मंडल और फ्रेश रूम्स के बीच अनुबंध हुआ है। इसके तहत जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड की तरफ एयरपोर्ट जैसा लक्जरी ट्रैवलर लाउंज (प्रतीक्षालय) बनाया जाएगा। लाउंज में खाने-पीने से लेकर आराम करने की सुविधा रहेगी। शौचालय पूर्ण रूप से स्वचालित होंगे। महिलाओं के लिए खास सुविधा रहेगी।

स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत इलाहाबाद जंक्शन पर हो रही कवायद

इलाहाबाद जंक्शन पर स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर 'लक्जरी ट्रैवलर लाउंजÓ बनाने की तैयारी चल रही है। लाउंज में खाने-पीने की सुविधा के साथ पुरुष, महिला और विकलांगों के लिए अलग से पानी रहित मूत्रालय और स्वचालित सीट युक्त सार्वजनिक शौचालय रहेगा। शौचालय में तापमान समायोजन के साथ रिमोट द्वारा संचालित करने की सुविधा रहेगी। केंद्रीयकृत एयर कंडीशनिंग प्रणाली से युक्त लाउंज के वॉशरूम में नया पीओएस सिस्टम और आइओटी आधारित बिलिंग प्रणाली की सुविधा रहेगी। स्मार्ट क्यूआर एप पर आधारित डोर ओपनिंग सिस्टम रहेगा। लाउंज पे, यूज एंड रीडिम सिस्टम पर आधारित होगा।

प्रति घंटा के आधार पर यात्रियों को लॉकर की भी सुविधा

लोगों को प्रति घंटा के आधार पर लॉकर सुविधा भी मिलेगी। प्रतीक्षालय में चाय, कॉफी, स्नैक्स जैसी सुविधा होगी। महिलाओं के लिए शौचालय में ऑटोमैटिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसर, सेनेटरी पैड इंसीनेटर, बायोडिग्रेडेबल आइटम्स के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था होगी। वहां पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की पूरी जानकारी डिस्प्ले सिस्टम पर दिखाई देगी। लाउंज में वॉटर रीसाइिकल एंड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम भी लगाया जाएगा।

पांच महीने में तैयार होगा ट्रैवलर लाउंज

जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड में लक्जरी ट्रैवलर लाउंज बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ और फ्रेश रूम्स के संस्थापक एवं सीईओ आशुतोष गिरी गोस्वामी के बीच अनुबंध हो गया है। फ्रेश रूम्स के स्टेट हेड अनुभव अस्थाना ने बताया कि लाउंज को बनवाने में पांच महीने का समय लगेगा। शीघ्र इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एक यात्री 100 से 150 रुपये में लाउंज में आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेगा।

बोले इलाहाबाद मंडल के पीआरओ

इलाहाबाद मंडल के जन संपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल सके, इसके लिए एक लक्जरी ट्रैवलर लाउंज इलाहाबाद जंक्शन पर बनाया जाएगा। स्टार्ट अप इंडिया योजना के अंतर्गत पीपीपी मॉडल पर लाउंज बनेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।