Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक, पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों और भाई अशरफ के खिलाफ FIR दर्ज

उमेश पाल हत्‍याकांड में पुल‍िस ने माफिया अतीक अहमद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन बेटों और भाई अशरफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज क‍िया है। बता दें क‍ि उमेश शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 25 Feb 2023 09:40 AM (IST)
Hero Image
Umesh Pal Murder: माफिया अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटों और भाई अशरफ के खिलाफ FIR

प्रयागराज, जागरण टीम।विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुलेम सराय में उमेश पाल के घर के आसपास और पोस्टमार्टम हाउस में बवाल की आशंका से पुलिस अलर्ट है। एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की 10 टीम ने रात भर छापेमारी करके 20 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है, इनसे अलग-अलग स्थानों पर रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि साजिश के तार पकड़ में आए हैं लेकिन फिलहाल अभी वह कुछ बता नहीं रहे हैं।

उमेश की हत्या मामले में उनकी पत्नी जया पाल ने अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों, मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर लिखाई है। पुलिस ने अतीक के दो बेटों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। बाकी दो बड़े बेटे उमर और अली पहले से लखनऊ तथा नैनी की जेल में बंद है। बता दें कि कि अतीक के पांच बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा अभी नाबालिग है। सूचना मिल रही है कि पुलिस ने माफिया की पत्नी शाइस्ता को भी पकड़ लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।

शासकीय अधिवक्ता को मिली सुरक्षा

उमेश पाल के मुकदमे की पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। राजापुर स्थित आवास में रात को ही धूमनगंज थाने की फोर्स पहुंच गई। सुशील वैश्य ने 22 फरवरी को जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की थी।

बता दें क‍ि शहर पश्चिम के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता कृष्ण कुमार पाल उर्फ उमेश पाल की शुक्रवार को उनके घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में उनके एक गनर की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हमला उस समय हुआ, जब उमेश सुलेमसराय में अपने घर के पास कार से उतरे थे। शूटरों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, बम भी मारे।

शूटरों के भागने के बाद उमेश और दोनों गनर को उठाकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले उमेश और बाद में संदीप की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। उमेश के परिवार के लोगों का आरोप है कि राजू पाल को मरवाने वाले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने ही उमेश पर हमला कराया है।

शूटरों की धरपकड़ में क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स की भी कई टीमें लगाई गईं हैं। सीसीटीवी फुटेज से भी बदमाशों का हुलिया निकाला गया है। अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश में भी छापेमारी हो रही है। देर रात तक पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर