माकपा के पूर्व महासचिव प्रकाश करात बोले- गांधी की हत्या करने वाले कौन हैं, इसकी हमें पहचान करनी होगी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश के 23 वें सम्मलेन का उद्घाटन शनिवार को प्रयागराज में हुआ। यह आयोजन बिजली घर के पास शंकरलाल मेमोरियल हाल में हो रहा है। पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड प्रकाश करात ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। पूर्व सांसद सुभासिनी अली भी मौजूद रहीं।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 02 Oct 2021 04:12 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात शनिवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले कौन थे, इसकी पहचान हमें करनी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के सेक्युलर और संघीय ढांचे को समाप्त करने पर आमादा है। मोदी सरकार आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगी है, जिसमें हिंदुत्व और कारपोरेट का गठजोड़ एक नई भूमिका निभा रहे हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन शुरू मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश के 23 वें सम्मलेन का उद्घाटन शनिवार को प्रयागराज में हुआ। यह आयोजन बिजली घर के पास शंकरलाल मेमोरियल हाल में हो रहा है। पार्टी के पूर्व महासचिव कामरेड प्रकाश करात ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रकाश करात ने कहा कि 5 अगस्त 2019 तथा 5 अगस्त 2020 की तिथियां क्रमशः भारत के संघीय और सेक्युलर ढांचे को ध्वस्त करने वाली तिथियां सिद्ध हुईं, जब जम्मू-कश्मीर को ध्वस्त करके तीन टुकड़ों मे बांट दिया गया। साथ ही राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर सीताराम येचुरी आएंगे उल्लेखनीय है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का 23 वां राज्य सम्मलेन का समापन चार अक्टूबर को होगा। सीपीआइ एम महासचिव सीताराम येचुरी चार अक्टूबर को समापन सत्र में शामिल होंगे। वहीं पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली भी उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहीं। वे तीनों दिन रहेंगी।
पूर्व सांसद सुभाषिनी अली भी प्रयागराज में
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन गांधी जयंती के दिन शुरू हुआ। इस उद्घाटन सत्र में ’आज का दौर और महात्मा गांधी’ विषयक गोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें पार्टी के पूर्व महासचिव तथ पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पूर्व सांसद सुभाषिनी अली, पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य जेएस मजूमदार तथा पार्टी राज्य सचिव हीरालाल यादव संबोधित करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।