UP के प्रतापगढ़ में मिलावटी शराब पीने से सगे भाइयों समेत आठ लोगों ने दम तोड़ा, महीने में दूसरी घटना से कोहराम
उदयपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात से बुधवार रात तक अलग-अलग जगहों पर आठ लोगों की मिलावटी शराब पीने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर पहुंच गए हैं। थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 12:57 PM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। यूपी में प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से अब तक शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह साफ नहीं हो सका है कि शराब मिलावटी थी अथवा जहरीली। इस मामले में एसओ उदयपुर को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। प्रयागराज से पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने भी जांच की। एडीजी जोन भी शाम को प्रतापगढ़ पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि राहुल कोरी (20) अपने मामा शिवराम कोरी के घर पर रहता था। शराब पीने के चलते बुधवार देर रात उसे भी उल्टी व पेट दर्द की शिकायत हुई। जिस पर स्वजन उसे असैदापुर संयुक्त अस्पताल गौरीगंज, अमेठी ले गए। जहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे मौत हो गई। इस तरह शराब पीने से अब कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
दावत में बांटी गई थी शराब: कटरिया गांव में ग्राम प्रधान चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे दावेदार के घर मंगलवार रात दावत थी। उसमें शराब भी बांटी गई। रामखेलावन कोरी के बेटे दिलीप कोरी (50) प्रदीप कोरी (35) व उसके मामा सिद्धनाथ (60) निवासी रांकी थाना उदयपुर के अलावा कटरिया गांव निवासी रामपाल सरोज (45), धर्मेंद्र सिंह (36), राममिलन कोरी (35) पुत्र बिंदेसी कोरी, ओमप्रकाश (40) व उसके पिता शिवचरन (62) और आहार बीहर थाना उदयपुर निवासी राजकुमार प्रजापति (45) दावत में शामिल थे। शराब पीने के बाद रात साढ़े नौ बजे सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। ग्रामीण उन्हें सीएचसी सांगीपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान रामपाल सरोज ने दम तोड़ दिया। रायबरेली जिला अस्पताल ले जाए गए दिलीप कोरी और प्रदीप कोरी को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमेठी के मुंशीगंज अस्पताल में भर्ती सिद्धनाथ की भी मौत हो गई। अमेठी जिला अस्पताल में भर्ती राजकुमार ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं असैदापुर गौरीगंज जिला अस्पताल में भर्ती राममिलन कोरी की भी बुधवार रात करीब आठ बजे मौत हो गई। धर्मेंद्र सिंह को उसके स्वजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैं। ओमप्रकाश का जिला अस्पताल और उसके पिता शिवचरन का सांगीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। आहर बीहर गांव के किसन सरोज की भी मौत हुई है। उसकी अंत्येष्टि सुबह कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Toxic Alcohol in UP: उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर, अयोध्या में दो की मौत; पांच की हालत गंभीर
शराब पीने के बाद बिगड़ने लगी थी तबीयत: शराब पीने के बाद रात साढ़े नौ बजे सभी की तबीयत बिगडऩे लगी। ग्रामीण उन्हें सीएचसी सांगीपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान रामपाल सरोज ने दम तोड़ दिया। रायबरेली जिला अस्पताल ले जाए गए दिलीप कोरी और प्रदीप कोरी को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमेठी के मुंशीगंज अस्पताल में भर्ती सिद्धनाथ की भी मौत हो गई। अमेठी जिला अस्पताल में भर्ती राजकुमार ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। उसकी अंत्येष्टि भी कर दी गई। धर्मेंद्र सिंह को उसके स्वजन इलाज के लिए लखनऊ ले गए हैैं। ओमप्रकाश का जिला अस्पताल और उसके पिता शिवचरन का सांगीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। मंगलवार रात ही आहर बीहर गांव के किशन सरोज की भी मौत संदिग्ध दशा में हो गई। उसकी अंत्येष्टि बुधवार सुबह कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Liquor Smuggling in UP: उत्तर प्रदेश में एम्बुलेंस से शराब की तस्करी, बागपत में पुलिस व आबकारी विभाग से मुठभेड़ में दो तस्कर घायल
पुलिस प्रशासन में मची खलबली: महज कुछ घंटों में सात मौतों से पुलिस व प्रशासन में खलबली मच गई। बुधवार को एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश, डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी आकाश तोमर एवं एडीएम शत्रोहन वैश्य गांव पहुंचे। एसपी ने एसओ उदयपुर राकेश कुमार प्रजापति को निलंबित कर दिया। डीएम ने कटरिया गांव निवासी दो सगे भाइयों व उसके मामा की मौत शराब पीने से मानी है जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।