Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

28 जुलाई से चार ट्रेनों का बदल जाएगा समय

आगामी 28 जुलाई से शिवगंगा त्रिवेणी इलाहाबाद जयपुर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले हुए समय से चलेगीं। यह ट्रेने इलाहाबाद जंक्शन से चलती हैं या होकर गुजरती हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Apr 2019 06:26 AM (IST)
Hero Image
28 जुलाई से चार ट्रेनों का बदल जाएगा समय

प्रयागराज : 28 जुलाई से इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस (12403), मंडु़वाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस (12559), वाराणसी-बुंदेलखंड एक्सप्रेस (11108) और टनकपुर-सिंगरौली शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस (14370-24370) बदले हुए समय से चलेगी। यह ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन से चलती हैं या यहां से गुजरती हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि रेलवे ने इन ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है।

----

गाड़ी संख्या-स्टेशन-वर्तमान समय-परिवर्तित समय

12403-इलाहाबाद-रात 11.30-रात 11.00

12559-इलाहाबाद जं.-रात 10.05-10.15-रात 10.20-10.30

11108-इलाहाबाद जं.-रात 10.00-10.25-रात 8.55-9.20

14370/24370-इलाहाबाद जं.-रात 8.55-9.20-रात 10-00-10.20 मुंबई के लिए एक और स्पेशल ट्रेन मुंबई की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर रेलवे एक और ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने जा रहा है। विशेष गाड़ी का संचालन छह अप्रैल से लेकर 30 जून तक होगा। गाड़ी संख्या 04115 इलाहाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी छह अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। विशेष गाड़ी 29 जून तक में 13 फेरे लगाएगी। गाड़ी इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर में 3.25 बजे चलेगी। अगले दिन दोपहर में 3.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर पहुंच जाएगी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से गाड़ी प्रत्येक रविवार को चलेगी। सात अप्रैल से ट्रेन वहां से शाम को 4.40 बजे चलेगी। अगले दिन शाम को 5.25 बजे पहुंचेगी। 30 जून तक कुल 13 फेरे लगाएगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में चार सामान्य, चार स्लीपर, 10 वातानुकूलित तृतीय, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे। अब 30 अप्रैल तक वंदे भारत इलाहाबाद सिटी स्टेशन से होकर जाएगी प्रयागराज : नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली देश की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब 30 अप्रैल तक इलाहाबाद जंक्शन से इलाहाबाद सिटी स्टेशन-मंडुवाडीह से होकर वाराणसी जाएगी। पहले योजना थी कि दो अप्रैल से ट्रेन अपने पुराने रूट यानि प्रयाग जंक्शन से जंघई स्टेशन होते हुए वाराणसी जाएगी, लेकिन समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस सेक्शन में ट्रैक की मरम्मत होने के कारण 20 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया। अब यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी स्टेशन-मंडुवाडीह से होकर वाराणसी जा रही है। इसी प्रकार 15 अप्रैल तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इलाहाबाद जंक्शन-जंघई-वाराणसी के स्थान पर इलाहाबाद जंक्शन-इलाहाबाद सिटी-माधो सिंह-मंडुवाडीह के रास्ते चलेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें