Prayagraj Mahakumbh में गंगा पथ निर्माण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित करेगी सरकार, 95 करोड़ मिलेगा मुआवजा
Prayagraj Mahakumbh महाकुंभ 2025 को लेकर गंगा पथ (रिवर फ्रंट टाइप रोड) के निर्माण के लिए किसानों की 7.30 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी जिसके लिए 95.20 करोड़ रुपये सरकार प्रतिकर देगी। इसके लिए सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही गंगा पथ का निर्माण शुरू कराया जाएगा। सड़कों के निर्माण में 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 26 Jul 2023 01:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : महाकुंभ 2025 को लेकर गंगा पथ (रिवर फ्रंट टाइप रोड) के निर्माण के लिए किसानों की 7.30 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी, जिसके लिए 95.20 करोड़ रुपये सरकार प्रतिकर देगी। इसके लिए सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही गंगा पथ का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
सड़कों के निर्माण में 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गंगा के दोनों किनारों पर लगभग 13.75 किमी की सात सड़कों की चौड़ाई औसतन 10 मीटर होगी। ये पथ गंगा के शहर साइड में स्टेनली रोड बेली कछार से रसूलाबाद घाट, गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए नागवासुकि मंदिर और फिर दारागंज सब्जी मंडी से शास्त्री ब्रिज तक बनेगा।
वाहन से सीधे पहुंच सकेंगे मेला कुंभ
वहीं, झूंसी की ओर पूरे सूरदास पार्किंग से छतनाग के पास तक गंगा पथ बनेंगे। सड़क किनारे कुछ दूरी पर पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे। इससे दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों से बेली कछार से सीधे महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे।यही नहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड से आने वाले श्रद्धालु भी वाहनों से मेला क्षेत्र में आसानी से पहुंच सकेंगे। शहर में यातायात की समस्या नहीं होगी। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सरकार से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल्द ही इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।