UP Rajarshi Tandon Open University का 17वां दीक्षा समारोह 19 दिसंबर को, राज्यपाल आनंदीबेन शामिल होंगी
उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया दीक्षा समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय में नौ से 16 दिसंबर तक दीक्षोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें परंपरागत खेल आदि प्रतियोगिताएं भी होंगी।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 29 Nov 2022 05:21 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षा समारोह 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 19 दिसंबर को दीक्षा समारोह में तारीख फाइनल कर दी है। कुलाधिपति के निर्देश पर मुक्त विश्वविद्यालय इस वर्ष दीक्षोत्सव का भी आयोजन कर रहा है। सात दिनों तक विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। मंगलवार को कुलपति सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों के समन्वयकों के साथ समारोह के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया।
मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति बोलीं- दीक्षोत्सव सप्ताह भी मनेगा : उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया दीक्षा समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय में नौ से 16 दिसंबर तक दीक्षोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें परंपरागत खेल प्रतियोगिता, काव्य लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला, देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, भाषण प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय के सभी क्षेत्रीय केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
नौ से 13 दिसंबर तक खेल प्रतियोगिताएं होंगी : उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या, झांसी, आगरा, मेरठ, नोएडा तथा आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों पर 9 से 13 दिसंबर तक परंपरागत खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत खो-खो, कैरम, बैडमिंटन, शतरंज, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा काव्य लेखन, निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 13 से 16 दिसंबर तक लोकनृत्य, लोकसंगीत व देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
प्रतियोगिताओं के विजेता दीक्षा समारोह में सम्मानित होंगे : आयोजन संयोजक प्रो. जीएस शुक्ल ने बताया कि सभी केंद्र समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष में आयोजित किए जा रहे दीक्षोत्सव में अधिक से अधिक शिक्षार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को दीक्षा समारोह के अवसर पर 19 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।