वसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर संगम में उमड़े श्रद्धालु देख हाई अलर्ट
वसंत पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर यानी रविवार को ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 21 Jan 2018 08:28 PM (IST)
इलाहाबाद (जेएनएन)। वसंत पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर यानी रविवार को ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन ने शहर से संगम तक हाई अलर्ट घोषित करते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली हैं। शहर और माघ मेला क्षेत्र में पांच एडीएम तथा 12 एसडीएम तैनात किए गए हैं। विभिन्न विभागों के अफसर भी मुस्तैद हो गए हैं। पुलिस फोर्स के साथ अद्र्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे।
वसंत पंचमी का स्नान सोमवार भोर से शाम तक होगा लेकिन, पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए रविवार दोपहर बाद से ही आस्था की गठरी लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। स्नान पर्व पर भीड़ को भांपते हुए रविवार को मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल और डीएम सुहास एलवाई, माघमेला समन्वयक विजय किरन आनंद ने अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा को देखते हुए एडीजी एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा, एसएसपी आकाश कुलहरि ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक सोमवार को 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा और संगम में स्नान करेंगे। सभी तरह की तैयारी कर ली गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।