आइआइआइटी को जल्द मिलेगा नया निदेशक, एमएनएनआइटी के पूर्व निदेशक समेत 43 ने ठोकी है दावेदारी
ट्रिपलआइटी के निदेशक प्रो. नागभूषण 19 मई 2017 को संस्थान के तीसरे नियमित निदेशक नियुक्त किए गए थे। उन्होंने आठ जनवरी को पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए दो अप्रैल तक पद पर बने रहने को कहा था। अब नए निदेशक की नियुक्ति होगी।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 05:29 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) को जल्द ही नया निदेशक मिल जाएगा। नए निदेशक के लिए 12 मार्च को साक्षात्कार प्रस्तावित है। दो अप्रैल को प्रोफेसर पी नागभूषण का इस्तीफा मंजूर हो जाएगा। इसके बाद मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी (एमएनएनआइटी) के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा पद का दायित्व संभालेंगे।
ट्रिपलआइटी के निदेशक प्रो. नागभूषण ने दिया है इस्तीफा
ट्रिपलआइटी के निदेशक प्रो. नागभूषण 19 मई 2017 को संस्थान के तीसरे नियमित निदेशक नियुक्त किए गए थे। उनका पांच वर्ष का कार्यकाल 18 मई 2022 को पूरा हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने आठ जनवरी को पद से इस्तीफा दे दिया। आंध्र प्रदेश के विग्नान फाउंडेशन फार साइंस एंड टेक्नोलाजी एंड रिसर्च मानित विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त होने के बाद उन्होंने यह अहम फैसला लिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस्तीफा भेजकर उन्होंने खुद को 18 फरवरी तक पद से कार्यमुक्त करने की मांग की थी। हालांकि, राष्ट्रपति ने इस्तीफा नामंजूर करते हुए दो अप्रैल तक पद पर बने रहने को कहा था।
नए निदेशक के लिए 12 मार्च को होगा इंटरव्यू इसी बीच नए निदेशक की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है। नए निदेशक की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन भी हो गया है। अब 12 मार्च को इंटरव्यू प्रस्तावित है। एमएनएनआईटी के पूर्व निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी समेत देशभर से तकरीबन 43 शिक्षाविदों ने इस पद के लिए दावेदारी ठोकी है। इंटरव्यू के एक सप्ताह बाद नए निदेशक के नामों पर राष्ट्रपति अंतिम मुहर लगने के आसार जताए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।