Move to Jagran APP

NCR के प्रयागराज मंडल में खाद्यान्न और कृषि से संबंधित वस्तुओं की लोडिंग में हुई वृद्धि

एनसीआर के मंडल ने सितंबर में चार लाख 47 हजार 816 टन माललदान कर 41.99 करोड़ की आय अर्जित की। पिछले वर्ष सितंबर की अपेक्षा समान अवधि की तुलना में क्रमश 21.93 फीसद और 5.92 फीसद अधिक है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 19 Dec 2020 11:32 AM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2020 11:32 AM (IST)
एनसीआर के प्रयागराज मंडल द्वारा माल लदान को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण काल के बावजूद एनसीआर के प्रयागराज मंडल द्वारा माल लदान को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल में खाद्यान्न और कृषि संबंधी सामान लोड करने की कुछ उपलब्धियों में लगभग छह वर्ष के अंतराल के बाद इरादतगंज से खाद्यान्न के दो रेक की लोडिंग की गई। इससे लगभग 73 लाख रुपये कमाई की गई। 

नैनी से पिछले दो माह में लगभग 522 वैगन खाद्यान्न की लोडिंग कर 5.78 करोड़ की आय, सोनभद्र से 336 वैगनों में नये ट्रैफिक के तहत खाद्यान्न की लोडिंग, दादरी से बंगलादेश के लिए चार एनएमजी रेकों में 400 ट्रैक्टरों की लोडिंग और तिरूच्चिरापल्ली के लिए एक रेक में 150 ट्रैक्टरों की लोडिंग, फतेहपुर से दो मिनी रेक व पनकीधाम से 194 वैगनों में खाद्यान्न की लोडिंग शामिल है। 

मंडल ने सितंबर में चार लाख 47 हजार 816 टन माललदान कर 41.99 करोड़ की आय अर्जित की। पिछले वर्ष सितंबर की अपेक्षा समान अवधि की तुलना में क्रमश: 21.93 फीसद और 5.92 फीसद अधिक है। अक्टूबर 2020 में चार लाख 55 हजार 793 टन माल लदान कर 46.91 करोड़ रुपये कमाई की है, जो पिछले वर्ष अक्टूबर की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 24.73 फीसद व 28.98 फीसद अधिक है। 

नवंबर 2020 में चार लाख 29 हजार 564 टन माल लदान कर 45.82 करोड़ की आय की है जो पिछले वर्ष नवंबर की अपेक्षा क्रमश: 8.11 फीसद व 12.57 फीसद अधिक है। इसी क्रम में 17 दिसंबर 2020 तक माललदान से 23.8 करोड़ रुपये कमाई हुई। जो पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि की तुलना में 13.5 फीसद अधिक है। 

प्रयागराज मंडल ने खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं के लदान में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें गुड्स शेड में सुधार, खाद्यान्नों की अतिरिक्त और नई यातायात धारा के लिए 30 फीसद तक छूट के प्रावधान वाले स्टेशन से प्रस्तावों को अंतिम रूप देना, दादरी में ट्रैक्टर लोडिंग का नया यातायात, मिनी और आधे रेक में खाद्य अनाज आदि के लोडिंग के माध्यम से नए यातायात प्राप्त करना; बांग्लादेश को खाद्य अनाज निर्यात यातायात प्राप्त करना आदि शामिल हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.