Move to Jagran APP

AIR Table Tennis Championship: सुतीर्था मुखर्जी और रानित भाटिया बने टेबल टेनिस के चैंपियन

68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में व्‍‍यक्तिगत का महिला फाइनल खेला गया। इसमें सुतीर्था मुखर्जी ने मेट्रो की पोयमंती वैश्य को हराया। 14 रेलवे जोन के 94 खिलाड़ी शामिल हुए। पुरुष वर्ग में पश्चिम रेलवे महिला वर्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे चैंपियन बन चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Sat, 05 Nov 2022 02:53 PM (IST)
Hero Image
सुतीर्थ मुखर्जी और रानित भाटिया ने प्रयागराज में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीती
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप की महिला वर्ग में सुतीर्था मुखर्जी और पुरुष वर्ग में रानित भाटिया चैंपियन बने। दक्षिण पूर्व रेलवे की सुतीर्था मुखर्जी ने मेट्रो की पोयमंती बैश्य को 4-2 से हराकर चैंपियनशिप जीती। वहीं पुरुष वर्ग में पूर्व रेलवे के रानित भाटिया ने दक्षिण पूर्व रेलवे के अनिर्बान नंदी को 4-1 के अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर कब्‍जा किया। चैंपियनशिप एक नवंबर से उत्तर मध्य रेलवे के रेल गांव स्थित बैडमिंटन हाल में आयोजित हुआ।

सुतीर्था को पांचवें राउंड में पोयमंती वैश्‍य ने दी कड़ी चुनौती : 68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप की महिला वर्ग में सुतीर्था मुखर्जी चैंपियन बनीं। सात सेट के फाइनल मैच में मेट्रो की पोयमंती वैश्य को उन्‍होंने 4-2 से पराजित किया। हालांकि पोयमंती वैश्‍य ने पांचवें राउंड में सुतीर्था को कड़ी चुनौती दी थी।

चैंपियनशिप का आज समापन : 68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन आज है। सेमीफाइनल मैच महिला व पुरुष वर्ग दोनों का आज हो रहा है। पिछले पांच दिनों से देश भर के रेलवे के टेबल टेनिस दिग्गज यहां खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ‌

सागरिका, सुतीर्था, प्राप्ति व पीबी के बीच सेमीफाइनल : सूबेदारगंज स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही 68वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में सागरिका, सुतीर्था, प्राप्ति व पोयमंती वैश्‍य के बीच खेला गया। पुरुष वर्ग में ओमकार, अनिर्बान केपी व रोनित अपना दमखम दिखा रहे हैं।

सात जोन की 29 महिला खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में शामिल हैं : चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे, सीएलडब्ल्यू चितरंजन, मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, मेट्रो रेलवे, आइसीएफ चेन्नई के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सात जोन की 29 महिला खिलाड़ी भी खेलीं। टेबल टेनिस में पांच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व इंडिया टाप टेन रैकिंग वाले कई खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी इसमें हिस्सा लिए।

एनसीआर पहली बार राष्‍ट्रीय स्‍तर की चैंपियनशिप का है मेजबान : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की मेजबानी में पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर कोई चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है। टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहे उत्तर मध्य रेलवे को इस चैंपियनशिप में कोई पदक तो नहीं मिलेगा लेकिन, शानदार आयोजन के लिए बोर्ड स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हम प्रतियोगिता में हर स्तर की सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। निर्विवाद रूप से प्रतियोगिता अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।