Move to Jagran APP

Allahabad University में MA English व MSc Zoology में प्रवेश शुरू, डिग्री कालेजों में भी प्रवेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्‍नातक कोर्सों में प्रवेश शुरू हो गए हैं। आज मंगलवार को एमए अंग्रेजी व एमएससी जंतु विज्ञान में प्रवेश हो रहा है। इसके लिए कटआफ जारी हो चुका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक यानी जुड़े हुए डिग्री कालेजों में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 15 Nov 2022 11:05 AM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्‍नातक के कई कोर्सों में प्रवेश के लिए कटआफ जारी कर दिया गया है।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में परास्‍नातक (Post Graduate) में प्रवेश शुरू हो गया है। आज मंगलवार से एमए अंग्रेजी (MA English), एमएससी जंतु विज्ञान (MSc Zoology) सहित आठ से अधिक पाठ्यक्रमों के नए कटआफ पर प्रवेश शुरू हो गया है। कटआफ में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 16 नवंबर के बीच प्रवेश ले सकेंगे। विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले डिग्री कालेजों में भी प्रवेश शुरू हो गया है।

विश्‍वविद्यालय से जुड़े डिग्री कालेजों में प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक यानी जुड़े हुए डिग्री कालेजों में भी प्रवेश शुरू हो गए हैं। ईश्वर शरण डिग्री कालेज की परास्नातक पाठ्यक्रमों अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, रक्षा अध्ययन, मनोविज्ञान, हिंदी, प्राचीन इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र की खाली सीटों पर सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में आज का कटआफ : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में एमए अंग्रेजी में अनारक्षित श्रेणी 149, ओबीसी 92, एससी 22, एससी-एसटी व खेल कोटा सभी, एमएससी जंतु विज्ञान में ओबीसी 136, एससी 112, एमए जर्नलिज्म अनारक्षित 118, ईडब्ल्यूएस 100 व ओबीसी 66, एससी सभी, एमएससी कृषि रसायन ईडब्ल्यूएस 192, ओबीसी 172, पीएस सभी, एमए मध्यकालीन इतिहास अना. 170, ईडब्ल्यूएस 151.20 व ओबीसी 158 अंक, बायो इनफारमेटिक्स गैर विषय वाले अभ्यर्थियों के लिए अनारक्षित श्रेणी का अधिकतम कटआफ 166 अंक व न्यूनतम 96.9 अंक के बीच वाले 12 अभ्यर्थियों, ओबीसी में अधिकतम कटआफ 198 अंक व न्यूनतम 84 अंक के बीच के 12 अभ्यर्थियों व एससी में 128 व 123.9 अंक वाले दो अभ्यर्थियों को आज बुलाया गया है।

इन अभ्‍यर्थियों को भी प्रवेश के लिए विश्‍वविद्यालय में बुलाया गया है : इसी प्रकार एमए राजनीति विज्ञान विभाग ने दिव्यांग व वार्ड सभी अभ्यर्थियों को बुलाया है। एमए प्राचीन इतिहास विभाग ने वार्ड, खेल और दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों का नाम जारी किया है। एमए अप्लाइड जियोलाजी में अनारक्षित श्रेणी कटआफ 119 अंक है। इसके अतिरिक्त आइपीएस के बीसीए में सभी श्रेणी के अभ्यर्थी, बीसीए-एमसीए डाटा साइंस के सभी, एमसीए पीएच कोटा में माता जगत पांडेय, पीजीडीसीए में सभी श्रेणी के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। वहीं एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी में अना. 98, ओबीसी 64 अंक व एससी-एसटी सभी।एमएससी भौतिक विज्ञान अना. 156, ईडब्ल्यूएस 150, ओबीसी 140, एससी 100, एसटी सभी, एमए हिंदी अना. 144, ईडब्ल्यूएस 124.10, ओबीसी 118, एससी 92 व एसटी के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।