Move to Jagran APP

प्रयागराज में जुटे गंगा समग्र के पदाधिकारी, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने नदियों की स्‍वच्‍छता का दिलाया संकल्‍प

गंगा समग्र संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमरेंद्र सिंह लल्‍लू बाबा ने कहा कि 2011 में नदियों तालाबों और मां गंगा की दशा को देखकर स्वयंसेवकों ने यह सुनिश्चित किया कि शीघ्र ही नदियों की निर्मलता के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। इसी क्रम में गंगा समग्र का उदय हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Wed, 02 Nov 2022 01:44 PM (IST)
Hero Image
गंगा रक्षा के लिए प्रयागराज स्थित स्‍वामी वासुदेवानंद सरस्‍वती के आश्रम में नदी स्‍वच्‍छता पर गंगा समग्र ने कार्ययोजना बनाई।
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। गंगा सहित सभी सहायक नदियों की स्वच्छता का संकल्प गंगा समग्र के पदाधिकारियों ने लिया है। इसकी प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए आज बुधवार को संगठन के प्रयाग विभाग के सभी जिला संयोजक, कार्यकारिणी व प्रांत स्तर के पदाधिकारी शहर के अलोपीबाग स्थित स्‍वामी वासुदेवानंद सरस्‍वती के आश्रम में एकत्र हुए। इस दौरान गंगा को स्‍वच्‍छ रखने का संकल्‍प दोहराया और आगे की कार्ययोजना बनाई गई।

मां अलोपशंकरी का दर्शन व पूजन : इस अवसर पर गंगा समग्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह लल्लू बाबू भी मौजूद रहे। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मां अलोपशंकरी देवी का दर्शन और पूजन किया। उसके बाद स्‍वामी वासुदेवानंद सरस्‍वती के आश्रम में आयोजित बैठक में शामिल हुए।

गंगा समग्र के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बोले- संगठन का बताया उद्देश्‍य : गंगा समग्र के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमरेंद्र सिंह लल्‍लू बाबा ने बताया कि 2011 में नदियों, तालाबों और मां गंगा की दशा को देखकर स्वयंसेवकों ने यह सुनिश्चित किया कि शीघ्र ही नदियों की निर्मलता के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। इसी क्रम में गंगा समग्र का उदय हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, सनातन धर्म, मां गंगा और नदियां सभी का आधार वैज्ञानिक है। सनातन धर्म एक विज्ञान है, यह भी कह सकते हैं कि विज्ञान सनातन धर्म है। बैठक में काशी प्रांत संयोजक राकेश, विभाग पालक रमेश दत्त पांडेय, आलोक शर्मा, काशी प्रांत के संगठन मंत्री अमरीश, अजय कुमार, नीरज त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

आज होगा गंगा सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग : गंगा सेविका समिति का अभ्यास वर्ग होटल गोल्डन एप्पल सिविल लाइन में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। शाम को पांच बजे गंगोली शिवाला झांसी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। गुरुवार को प्रातः 9:30 बजे से 11:00 बजे तक गंगा आश्रित सम्मेलन संगमेश्वर महादेव मंदिर संगम नोज पर होगा। दोपहर 12 से एक बजे तक उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई गई है। इसमें भी गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। अपराह्न तीन से 4:30 बजे तक दारागंज स्थित जलकल विभाग के कैंप कार्यालय में गंगा युवा वाहिनी का प्रांतीय सम्मेलन भी होगा। इसीक्रम में झूंसी स्थित गंगोली शिवाला में भजन संध्या कराई जाएगी। इसमें भजन गायक राकेश जयसवाल, पीयूष पांडेय, नूतन हजेला प्रस्तुति देंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।