Move to Jagran APP

Pratapgarh News: 500 रुपये के विवाद में कारोबारी को गोली मारी थी, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

गोली मुमताज की पीठ में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जेठवारा आदित्य सिंह ने घायल मुमताज को सीएचसी बाघराय से एसआरएन भेजवाया। पुलिस ने करन उसके भाई अर्जुन सहित तीन को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 10:45 AM (IST)
Hero Image
प्रतापगढ़ जिले के डेरवा बाजार में दुकानदार को गोली मारने के मामले में एहतियातन पुलिस तैनात है।
प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं उसका नजारा यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार को दिखा था। महज 500 रुपये के विवाद में एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार को गोली मार दी थी। गंभीर अवस्‍था में उसे अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस वारदात से लोग आक्रोशित हैं। शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए एहतियातन जहां घटना हुई थी, वहां पुलिस तैनात है।

क्‍या था मामला : प्रतापगढ़ के सराय इंद्रावत गांव के 34 वर्षीय मुमताज अहमद की डेरवा बाजार में जूते की दुकान है। उसी के बगल सुरेश गुप्ता इलेक्ट्रानिक की दुकान व करन धुरिया मिष्ठान की दुकान है। तीनों दुकानदारों ने जलनिकासी के लिए दुकान के सामने से नाली पिछले दिनों बनवाई थी। मुमताज अहमद व सुरेश गुप्ता शनिवार की शाम करन धुरिया की दुकान पर पैसा मांगने गए थे। महज 500 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ी तो करन ने मुमताज पर तमंचे से फायर कर दिया।

तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया : गोली मुमताज के पीठ में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर जेठवारा आदित्य सिंह ने घायल मुमताज को सीएचसी बाघराय से एसआरएन भेजवाया। पुलिस ने करन, उसके भाई अर्जुन सहित तीन को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।

डेरवा बाजार में पुलिस तैनात : घटना को लेकर बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा व महेशगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। एएसपी का कहना है कि आरोपित पकड़ा गया है। बाजार में शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस तैनात है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।