Move to Jagran APP

Indian Railway: यात्रीगण ध्‍यान दें, गया महाबोधि ट्रेन अब रोज चलेगी, कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए

Indian Railway वापसी में नई दिल्ली से गया के लिए यह ट्रेन दो फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने पूर्व में संचालित कई अन्य मेला स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी 25 मार्च से दो अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Published: Sat, 30 Jan 2021 11:44 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jan 2021 11:44 AM (IST)
गया महाबोधि ट्रेन का संचालन अब रोज किया जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन। रेलवे ने गया से नई दिल्ली जाने वाली महोबोधि एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। अभी कोहरे की वजह से यह ट्रेन पिछले कई दिन से हफ्ते में चार दिन ही चलाई जा रही है। एक फरवरी से गया-नई दिल्ली महोबोधि का नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

वापसी में नई दिल्ली से गया के लिए महोबोधि एक्सप्रेस ट्रेन दो फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने पूर्व में संचालित कई अन्य मेला स्पेशल ट्रेनों के फेरे भी 25 मार्च से दो अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। 02397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 31 मार्च और 02398 नई दिल्ली-गया एक अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रत्येक शनिवार को

05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल प्रत्येक शनिवार को 27 मार्च तक, 05268 एलटीटी-रक्सौल को प्रत्येक सोमवार 29 मार्च, 05559 दरभंगा जंक्शन-अहमदाबाद 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी क्रम में 05560 अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन दो अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार, 05259 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 25 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी

इसी प्रकार 05260 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 27 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार, 05546 एलटीटी-रक्सौल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार,  05547 रक्सौल-एलटीटी 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी। 02521 बरौनी जंक्शन-एर्नाकुलम जंक्शन 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, 02522 एर्नाकुलम-बरौनी चार अप्रैल तक प्रत्येक रविवार, 02577 दरभंगा जंक्शन-मैसूर 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और 02578 मैसूर-दरभंगा जंक्शन को दो अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

इन ट्रेनों के संचालन पर भी डालें एक नजर

वहीं 02389 गया-चेन्नई सेंट्रल को 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार, 02390 चेन्नई सेंट्रल-गया को 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर को 26 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं 03252 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल को प्रत्येक रविवार व बुधवार 31 मार्च तक और 03260 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-पटना को प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार दो अप्रैल तक चलाया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.