Move to Jagran APP

Indian Railway IRCTC: काशी एक्सप्रेस इंजन के दो पहिये पटरी से उतरे, कोहरे के कारण लेट चल रही हैं कई ट्रेनें

Indian Railway IRCTC कोहरे की दस्तक के साथ ही भारतीय रेलवे की रफ्तार भी मंद हो जाती है। कई ट्रेनें जहां लेट चल रही हैं तो कुछ को कैंसिल कर दिया गया है। इधर लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस के दो पहिये पटरी से उतर गए हैं।

By Edited By: Ashish PandeyPublished: Tue, 03 Jan 2023 11:39 AM (IST)Updated: Tue, 03 Jan 2023 11:39 AM (IST)
Indian Railway IRCTC- प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो- जागरण न्यूज

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: Indian Railway IRCTC - लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जा रही काशी एक्सप्रेस इंजन के दो पहिये मंगलवार की सुबह 9:25 पर ट्रैक से उतर गए। यह दुर्घटना प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर हुई। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि पहिये को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। कुछ देर में ट्रेन गोरखपुर के लिए रवाना कर दी जाएगी।

कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में जारी सर्दी से भारतीय रेलवे भी अछूता नहीं है, कई ट्रेनें जहां विलंब से चल रही हैं तो कई को कैंसिल किया जा चुका है। इन सबके बीच यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण जनता एक्सप्रेस अप और डाउन को निरस्त कर दिया गया है, इसके अलावा वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली काशी विश्वनाथ को भी कैंसिल कर दिया गया है।

साथ ही कई ट्रेनें देरी से भी चल रही है, आईआरसीटीसी के अनुसार अर्चना एक्सप्रेस (जम्मूतवी-पटना ) दस घंटे चल रही है, इसके अलावा अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल भी तीन घंटे लेट चल रही है। वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस और पीआरएल पैसेंजर भी दो-दो घंटे की देरी से चल रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.