Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railway : कोरोना वायरस संक्रमण काल में माल ढुलाई, सितंबर माह में एनसीआर नई ऊंचाई पर पहुंचा

Indian Railway कोरोना काल में ज्यादातर ट्रेनें रुकने से ट्रैक खाली होने से मालगाड़ियों की औसत गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही है। इसलिए माल ढुलाई में सुधार के साथ उत्तर मध्य रेलवे ने सितंबर 2020 तक 766.05 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 04 Oct 2020 04:33 PM (IST)
Hero Image
एनसीआर ने सितंबर माह में माल ढुलाई में नई ऊंचाई छू लिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी उत्तर मध्य रेलवे का जलवा कायम है। एनसीआर ने सितंबर 2020 में माल ढुलाई में नई ऊंचाइया छुई है। पिछले चार माह में सकारात्मक लोडिंग के ट्रेंड को जारी रखते हुए सितंबर में 1.32 मिलियन टन माल लोड किया है। रेलवे प्रशासन का दावा है कि यह पिछले साल सितंबर से 40 हजार टन अधिक है।

कोरोना काल में 766.05 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया

कोरोना काल में ज्यादातर ट्रेनें रुकने से ट्रैक खाली होने से मालगाड़ियों की औसत गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही है। इसलिए माल ढुलाई में सुधार के साथ उत्तर मध्य रेलवे ने सितंबर 2020 तक 766.05 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की ओरिजिनेटिंग माल ढुलाई राजस्व 693.01 करोड़ रुपये की तुलना में 73.04 करोड़ रुपये अधिक है।

यात्री सुविधाओं का भी रखा जा रहा ख्‍याल

उत्तर मध्य रेलवे में संरक्षित ट्रेन संचालन और कोविड -19 से बचाव पर ध्यान केंद्रित करते हुये यात्री सेवाओं में भी धीरे-धीरे वृद्धि की जा रही है। अब अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा के साथ यात्रियों की सुविधाओं का ख्‍याल रखा जा रहा है।हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे ने 109 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु किया है।

 यह है उत्‍तर मध्‍य रेलवे की उपलब्‍ध‍ियां

12 मई 2020 से 13 जोड़ी एसी विशेष ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ।

1 जून 2020 से 50 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ (02 जोड़ी प्रारम्भिक ट्रेनों सहित)।   

12 सितम्बर 2020 से 18 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन प्रारम्भ (06 जोड़ी प्रारम्भिक ट्रेनों सहित)।   

दिनांक 17-25 सितम्बर के मध्य 04 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन। 

21 सितम्बर 2020 से 13 जोड़ी क्लोन ट्रेनों का संचालन।

28 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य 03 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर के मध्य 08 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

उपकरणों के रखरखाव पर भी दिया जा रहा ध्‍यान

ट्रैक, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग और अन्य महत्वपूर्ण संरक्षा उपकरणों के रखरखाव कार्य को समय पर पूरा करना संरक्षित और निर्बाध ट्रेन संचालन को सुनिश्चित कर रहा है। कोविड -19 से बचाव के लिए, पूरे उत्तर मध्य रेलवे में सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टैंसिंग, जन जागरूकता आदि के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।