Move to Jagran APP

इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति की कार रोककर अभद्रता, हंगामा

इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू की कार रोक कर कुछ छात्रो ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया।

By Edited By: Updated: Wed, 13 Dec 2017 06:39 PM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुलपति की कार रोककर अभद्रता, हंगामा
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू की कार रोक कर कुछ छात्रो ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। छात्र नेता कुलपति को ज्ञापन देने जा रहे थे। कुलपति सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही कार से लाइब्रेरी गेट के पास पहंुचे छात्रो ने गाड़ी रोक दी और कार के आगे लेट गए। छात्र हंगामा कर अपशब्दो का प्रयोग तथा अभद्रता करने लगे। सुरक्षा गार्डो ने मशक्कत कर कुलपति को वहां से निकाला। कुलपति से अभद्रता के मामले मे नीरज सिंह सहित दस छात्र नेताओ के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआइआर दर्ज हुई है।

कार्यवाहक कुलानुशासक प्रो. राधेश्याम सिंह ने मामले की तहरीर कर्नलगंज थाने मे दी। तहरीर मे कहा गया कि छात्रनेता नीरज प्रताप सिंह ने आठ-दस साथियो के साथ सुबह साढ़े नौ बजे लाइब्रेरी गेट पर कुलपति की गाड़ी रोकी। इसके बाद इन लोगो ने अपशब्दो का प्रयोग किया। कुलपति पर हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद सुरक्षा कर्मियो द्वारा कुलपति को संरक्षण मे कार्यालय पहुंचाया गया। कार्यवाहक चीफ प्राक्टर का कहना है कि नीरज सिंह के विरूद्ध विश्र्वविद्यालय परिसर मे निरंतर आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त रहने के मामले लंबित है। इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय शिक्षक संघ ने घटना की निंदा की है। महामंत्री प्रो. एसएम प्रसाद ने कहा कि किसी छात्रनेता द्वारा कुलपति को परिसर मे प्रवेश करने से रोकने का प्रयास अनुशासनहीनता मे आता है। आटा की आपातकालीन बैठक मे सदस्यों ने कहा कि कुलपति परिसर मे शैक्षिक और रचनात्मक वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे है। ऐसी नकारात्मक कार्यवाई से छात्रो का हित बाधित होगा। इधर इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक मे छात्र नेताओ द्वारा कुलपति की गाड़ी रोकने, उनके साथ अभद्रता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।