Move to Jagran APP

IPL की हर एक गेंद पर लग रहा करोड़ों का सट्टा, दुबई से तय होता है भाव; प्रयागराज में व्यापारी परेशान

आइपीएल की शुरूआत के साथ ही सट्टा बाजार गर्मा गया है। प्रयागराज में रोजाना करोड़ों का सट्टा लगता है। IPL में सट्टे से सट्टेबाजों की लाखों रुपये की कमाई होती है। तो वहीं पुलिस की भी जेब भरती है। प्रयागराज में व्यापारी इससे काफी परेशान हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Mon, 03 Apr 2023 09:10 AM (IST)Updated: Mon, 03 Apr 2023 09:10 AM (IST)
IPL की हर एक गेंद पर लग रहा करोड़ों का सट्टा

जागरण संवाददाता, प्रयागराज: इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैच शुरू होने के साथ ही सट्टा बाजार भी गर्मा गया है। प्रयागराज में भी रोज करोड़ों रुपये का सट्टा आइपीएल मैच में लग रहा है। आइपीएल की यह सट्टेबाजी सट्टा बुक करने वालों के लिए लाखों रुपये कमाई का जरिया है तो पुलिस और एसओजी की भी जेब भरती है।

दुबई में तय होता है भाव

सट्टा किंग दुबई में बैठकर भाव जारी करता है। हर शहर में उसके कई बुकी रहते हैं जो किराए के कमरों और होटलों में अड्डा बनाकर सट्टा कराते हैं। बुकी के गुर्गे रजिस्टर और कैलकुलेटर लेकर कमरे में टीवी के सामने बैठे हुए फोन पर सट्टा बुक करते हैं। आइपीएल के मैचों में जीत-हार से लेकर हर गेंद पर रन, ओवर में कितना बनेगा रन, चौके-छक्के, विकेट, कितना रन टीम बनाएगी, कितने ओवर में जीत पर भी सट्टा लगता है।

मैच शुरू होते ही बुक होता है भाव

शाम को मैच शुरू होते ही सटोरिए भाव बुक कराने के लिए फोन करने लगते हैं। मैच के दौरान एक बुकी के पास करोड़ों रुपये का सट्टा बुक होता है। मैच के बाद दूसरे दिन सुबह बुकी के आदमी गाड़ी लेकर सट्टा के पैसे वसूलने निकलता है। जीतने वालों को पैसा पहुंचाया जाता है।

लूकरगंज से लेकर करेली, टैगोर टाउन, मेहंदौरी, गोविंदपुर, शांतिपुरम, अटाला आिद स्थानों पर सटट्टेबाजी के अड्डे हैं जिनके बारे में पुलिस को पता है।

सटोरियों से त्रस्त व्यापारी

खुल्दाबाद सब्जी मंडी में खुशरोबाग गेट पर सुबह से लेकर देर रात तक सटोरियों की भीड़ से सब्जी विक्रेता और आढ़ती परेशान है। उनका कहना है कि सटोरियों की वजह से ग्राहक नहीं आते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। खुल्दाबाद पुलिस से बताया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.