Move to Jagran APP

प्रयागराज में केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षी दलों पर कटाक्ष, बोले- कुंभ अभी झांकी है; पिक्चर अभी बाकी है

Prayagraj News उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परेड ग्राउंड में आवास योजना लाभार्थी कार्यशाला व ग्रामीण परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Thu, 08 Jun 2023 03:06 PM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षी दलों पर कटाक्ष, बोले- कुंभ अभी झांकी है; पिक्चर अभी बाकी है
जागरण संवाददाता, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने परेड ग्राउंड में आवास योजना लाभार्थी कार्यशाला व ग्रामीण परियोजना के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है।

अपने भाषण के दौरान केशव मौर्य ने जमकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा- मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनने से भला कौन रोक सकता है? चुनाव को देखकर सारी पार्टियां प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में एकत्र होंगी। दुष्प्रचार करेंगी। ये 2019 में भी एकत्र हुए थे। तब भी नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सके। इस बार भी रोक नहीं सकेंगे।

कुंभ सिर्फ झांकी है

उन्होंने आगे कहा- हमारी सरकार विकास के लिए संकल्पित है। हर गरीब के पास उसका आवास और उसके घर तक जल की व्यवस्था हो जाएगी। अभी तक सिर्फ झांकी चल रही थी, पिक्चर अब शुरू होगी। 2019 में संगम नगरी में लगा कुंभ सिर्फ एक झांकी था। पिक्चर 2025 के महाकुंभ में दिखेगी।

संगम नगरी आने के बाद लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। यहीं से काशी विश्वनाथ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आगे बढ़ेगी। मां विंध्यवासिनी हो अन्य तीर्थ स्थल लोग संगम नगरी से ही रवाना होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।