Live UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 89.78 प्रतिशत रहा हाई स्कूल का रिजल्ट
Live UP Board 10th Result 2023 Latest News- यूपीएमएसपी के सचिव ने एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम कल यानी 25 अप्रैल को दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जाएगा।
89.78 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार कक्षा 10 के 89.78 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड के कक्षा 10 व 12 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की घोषणा के साथ ही साइट क्रैश हो गई है।
UP Board 10th Topper List 2022: यूपी बोर्ड हाई स्कूल 2022 के टॉपर्स
पहला स्थान - प्रिंस पटेल - 586 (97.67%)
दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर- 585 (97.50%)
दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- 585 (97.50%)
तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- 584 अंक यानि 97.33%
चौथा स्थान - पलक अवस्थी- 583 अंक यानि 97.17%
चौथा स्थान- आस्था सिंह- 583 अंक यानि 97.17%
पांचवा स्थान- एकता वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- अथर्व श्रीवास्तव- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- नेंसी वर्मा- 582 अंक यानि 97.00%
पांचवा स्थान- प्रांशी द्विवेदी- 582 अंक यानि 97.00%
छठां स्थान- शीतल वर्मा- 581 अंक यानि 96.83%
सातवां स्थान- इशिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
सातवां स्थान- कशिश यादव- 579 अंक यानि 96.50%
सातवां स्थान- हर्षिता वर्मा- 579 अंक यानि 96.50%
आंठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- राज यादव- - 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- ओमशी सिंह- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- अंजलि चौहान- 578 अंक यानि 96.33%
आंठवां स्थान- आशुतोष कुमार- 578 अंक यानि 96.33%
नौवां स्थान- शिवा- 577 अंक यानि 96.17%
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा होने के बाद आप रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/ पर जा सकते हैं। यहां पर आप रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट पर टिकी निजी स्कूलों की साख
परीक्षा परिणाम को लेकर निजी स्कूलों में अधिक बेचैनी है। जनपद के टाप टेन की सूची में हर साल अधिकतर परीक्षार्थी निजी स्कूलों के ही शामिल रहते हैं। ऐसे में यदि उनका रिजल्ट खराब होता है तो उनकी साख पर असर पड़ेगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की अपील
परीक्षाफल घोषित करने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों और अभिभावकों को सावधान भी किया है। परिषद ने एक ट्वीट के माध्यम से अपील की, बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले ठगों की फोन कॉल से सावधान रहें। अपनी सतर्कता और आपके सहयोग से हम इन अराजक तत्वों के किसी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।
रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक अप्रैल में सिर्फ दो बार यूपी बोर्ड के नतीजें घोषित किए गए हैं। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में यूपी बोर्ड इस बार 27 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है।
आज आएगा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट आज मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर घोषित किया जाएगा।
UPMSP और UP Results दोनों वेबसाइटों पर देखें जा सकते हैं परिणाम
UPMSP के सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम प्रयागराज से जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपीएमसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in और यूपी रिजल्ट upresults.nic.in की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
25 अप्रैल को जारी किया जाएगा परिणाम
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट कल यानी 25 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा। इसके बारे में UPMSP के सचिव ने जानकारी दी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा pic.twitter.com/0D5qyrpcEr
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) April 24, 2023