Atiq Ahmed Live News: सुपुर्द-ए-खाक हुआ असद, नहीं आए शाइस्ता-अतीक, नाना बोले- जाने ऐसा क्या हुआ दिमाग फिर गया और अपराध कर डाला
Atiq Ahmed Latest Live News Updates: माफिया अतीक अहमद पर उत्तर प्रदेश सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। एक बेटे के एनकाउंटर के बाद आज भी बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। ताजा जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें।
Atiq Ahmed Live News Updates: उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की माफियागीरी खत्म होने का सिलसिला जो शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है। पहले संपत्तियों पर एक के बाद एक बुलडोजर चले और अब एक बेटे का ही एनकाउंटर हो गया। हालात ये है कि जिस अतीक के नाम की तूती पूरे यूपी में बोला करती थी, आज उसी माफिया के बेटे के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने से लोग कतरा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है। वह भी इस हत्याकांड मामले में आरोपी है।
अतीक और अशरफ को कोर्ट से नहीं मिली थी असद के जनाजे में शामिल होने की अनुमति
अतीक अहमद के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने बताया कि अतीक और अशरफ को जनाजे में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाई।
असद के रिश्ते के नाना हामिद अली बोले- जाने ऐसा क्या हुआ दिमाग फिर गया और अपराध कर डाला
असद के रिश्ते के नाना हामिद अली ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने पाबंदी लगाई थी। जिसके चलते जहां पुश्तैनी निवास पर गुस्ल की रस्म होनी चहिए थी वो नहीं सकी। असद से बरसो पहले मिला था। पढ़ने में अच्छा था लेकिन जाने ऐसा क्या हुआ दिमाग फिर गया और अपराध कर डाला।
दफन हुआ अतीक का बेटा असद
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में असद के शव की दफन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाहर निकल रहे लोगों से मीडिया बात करना चाहती हैं लेकिन लोग कतरा के निकल जा रहे हैं।
जनाजे में जाने के लिए आई कार्ड नहीं दिखाया जाता
कब्रिस्तान पहुंची महिलाओं से पुलिस ने आई कार्ड मांगा तो नहीं दिखाया। बोली कि जनाजे में जाने के लिए आई कार्ड नहीं दिखाया जाता।
कसार-मसारी कब्रिस्तान पहुंची दो महिलाएं, एक बताई जा रही शाइस्ता की बहन
दो महिलाएं कब्रिस्तान के अंदर गई हैं। यह कौन है अभी साफ नहीं है। इसमें एक शाइस्ता की बहन साहिन बताई जा रही है। दोनों के स्कूटी से आने की बात सामने आ रही है
कसारी-मसारी कब्रिस्तान में मौजूद है पूरा पुलिस-प्रशासन
डीएम संजय खत्री और पुलिस आयुक्त रमित शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी कसारी-मसारी कब्रिस्तान में मौजूद हैं।
मिट्टी में मिल गया शूटर गुलाम
असद के शूटर साथी गुलाम का शव दफना दिया गया है। इस दौरान वहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
गुलाम के जनाजे की नमाज बीच सड़क हुई अदा फिर दफन हुआ शव
असद के साथ मारे गए शूटर गुलाम की जनाजे की नमाज बीच सड़क पर अदा की गई। इस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कई ने चेहरा भी ढक रखा था। इसके बाद गुलाम के शव को कब्रिस्तान में दफन किया गया।
कब्रिस्तान जाने पर मीडिया का भी आई कार्ड देख फोटो के साथ लिया जा रहा नाम-नंबर
मीडिया वालों से भी आई कार्ड देखने के साथ उनकी फोटो खींचकर नाम फोन नंबर और संस्थान का नाम दर्ज किया जा रहा है।
कब्रिस्तान के प्रवेश द्वार पर लगी भीड़, आईडी दिखाकर रजिस्टर में नोट होगा नाम
यही कब्रिस्तान का प्रवेश द्वार है इसके आगे किसी की इंट्री नहीं है। अगर कोई करीबी जाना चाहता है तो आईडी दिखाकर रजिस्टर में नोट कराना होगा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भी फोर्स के साथ कब्रिस्तान पर पहुंचे
असद का शव कब्रिस्तान पहुंच गया है। कुछ ही देर में उसे दफनाया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि भी फोर्स के साथ कब्रिस्तान पर पहुंच गए हैं।
कब्रिस्तान की तरफ जाने वाली गलियो में जगह-जगह खड़े सैकड़ों लोग
कब्रिस्तान की तरफ जाने वाली गलियो में जगह-जगह सैकड़ों लोग खड़े हैं। पुलिस पीएसी और आरएफ भीड़ को रोकने में लगी है।
आईडी के बिना कब्रिस्तान में नहीं मिल रही इंट्री
कसारी-मसारी कब्रिस्तान के गेट पर पुलिस असद के अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हर शख्स की आईडी चेक कर रही है। बिना आईडी के महिला हो या पुरुष किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।
कब्रिस्तान के आसपास का इलाका बना छावनी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, आरएएफ और पीएससी
अतीक के बेटे असद के अंतिम संस्कार से पहले कब्रिस्तान के आसपास के इलाके को पुलिस, पीएसी और आरएएफ फोर्स ने घेर रखा है।
कब्रिस्तान में आने वाले हर शख्स का नाम-पता किया जा रहा नोट
अतीक के बेटे असद के अंतिम दर्शनों के लिए कब्रिस्तान में आने वाले हर शख्स का नाम-पता पुलिस नोट कर रही है।
शाइस्ता के आने की आशंका, बुर्का पहने महिलाओं चेकिंग
शाइस्ता के आने की आशंका में बुर्का पहने महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों से चेक कराया जा रहा है। आईडी देखकर ही कब्रिस्तान में इंट्री दी जा रही है।
कब्रिस्तान जाने वाले सभी मार्ग पर की गई बैरिकेडिंग
असद का शव लेकर एंबुलेंस कब्रिस्तान पहुंच गई है। कब्रिस्तान जाने वाले सभी मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है। कब्रिस्तान के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।
अतीक अहमद के पुश्तैनी घर के पास महिलाओं को हटाया गया
असद का शव देखने के लिए अतीक अहमद के पुश्तैनी घर के पास महिलाओं की भारी भीड़ जमा थी। डीसीपी क्राइम के आदेश के बाद पुलिस इन्हें हटा रही है।
कौशांबी पहुंचा अतीक के बेटे असद का शव
अतीक अहमद के बेटे असद का शव कौशांबी पहुंच गया है। असद का शव एंबुलेंस द्वारा सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर कौशांबी के कनवार बार्डर से प्रयागराज तक भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अतीक के घर के बाहर किसी को रुकने की इजाजत नहीं- डीसीपी क्राइम
एसपी क्राइम सतीश कुमार ने कहा जो भी परिचित हैं वो कब्रिस्तान पर ही जाएं। यहां घर पर रुकने की जरूरत नहीं है।
अतीक के घर के बाहर भीड़ जमा, डीएसपी क्राइम बोले- लोगों को नहीं होने दिया जाएगा एकत्र
असद का शव देखने के लिए अतीक के चकिया स्थित घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ है। इससे पहले ही मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएसपी क्राइम ने निर्देश देते हुए कहा है कि कहीं भी लोगों को एकत्र न होने दें।
अतीक के चकिया स्थित घर के पास फोर्स तैनात
असद का शव आज अतीक अहमद के चकिया स्थित ध्वस्त आवास के पास पहुंचेगा। जहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी और कब्रिस्तान तक जाएगी। इससे पहले ही मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
माफिया अतीक का गुर्गा असाद कालिया और भाई फैजान गिरफ्तार
अतीक अहदम के गुर्गे असाद कालिया और उसके भाई फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों को उमरी गांव से गिरफ्तार किया गया है। कालिया माफिया अतीक का बेहद करीबी है। असाद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
झांसी से प्रयागराज ले जाए जा रहे अतीक अहमद के बेटे असद, सहयोगी गुलाम के शव
अतीक के बेटे असद और साथी गुलाम का शव झांसी से प्रयागराज लाया जा रहा है। आज असद का कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शव को झांसी के शवगृह से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। pic.twitter.com/xXnx6uCv69
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
शाइस्ता की तलाश में STF की छापेमारी
उमेश हत्याकांड में फरार चल रही शाइस्ता परवीन के कौशांबी में छिपे होने की आशंका में शुक्रवार देर रात यूपी एसटीएफ ने संदीपन घाट के महगांव में दबिश दी। इसके अलावा सैयद सरावां में एक पूर्व प्रधान के घर पर भी दबिश दी गई।
असद के एनकाउंटर पर अशरफ की प्रतिक्रिया
असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने मीडिया से कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया।
बिना छापा मारे ही वापस लौटी STF की टीम
सूत्रों के अनुसार STF की टीम गांव आई थी लेकिन अतीक के सीने में दर्द होने पर बिना छापेमारी किए वापस चले गए।
अशरफ ने कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने ले जा रही थी। इस दौरान जब मीडिया द्वारा असद के एनकाउंटर पर सवाल किया गया तो अशरफ ने जवाब देते हुए कहा कि- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया।
पूर्व प्रधान आजम सैयद सरावां के घर हथियार मिलने की सूचना
इसी बीच आपको बता दें, पूर्व प्रधान आजम सैयद सरावां के यहां से कुछ असलहे बरामद होने की सूचना मिल रही है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी का भी कहना है कि STF से बात हुई है। अभी टीम कुछ नही बता रही। कौशाम्बी पुलिस की मदद भी नहीं ली गई है। फिलहाल प्रयागराज पहुंचने के बाद एसपी को टीम जानकारी देने की बात कही है। वहीं, सैयद सरावां ग्राम प्रधान ने बताया की STF की टीम गांव आई थी, लेकिन अतीक के सीने में दर्द होने पर बिना छापेमारी किए वापस चले गए।
अस्पताल ले जाते समय माफिया के कपड़े हुए ख़राब
आपको बता दें कुछ देर पहले माफिया अतीक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन पुरामुफ्ती ले जाते वक्त माफिया के कपड़े खराब हो गए। फिर माफिया अतीक को भाई अशरफ के साथ पहले थाने ले जाया गया था। उसके बाद अस्पताल ले जाया गया था।
अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ी
अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में अचानक हालत बिगड़ गई। अशरफ के साथ पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। इससे पहले पुलिस हथियार बरामद करने कौशाम्बी की तरफ ले गई थी।
अतीक अहमद को काल्विन अस्पताल
अतीक अहमद को काल्विन अस्पताल लाने की जानकरी मिल रही है।
अतीक और अशरफ को लेकर निकली पुलिस
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने पहुंची और 15 मिनट रुकने के बाद असरौली या चकिया की ओर ले जा रहे।
जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक ने कोर्ट में दी अर्जी
असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक की अर्जी पर कोर्ट में कल सुनवाई होगी। उमेश पाल हत्याकांड में बनाए गए आरोपित अतीक अहमद के लड़के असद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने बतौर पिता अदालत में अर्जी दी है। अर्जी पर शनिवार 15 अप्रैल को सुनवाई होगी।
देर रात अतीक को लेकर कौशांबी जा सकती है पुलिस, आज रात ही उसकी निशानदेही पर असलहा बरामद किया जाएगा
यूपी पुलिस देर रात अतीक और अशरफ को कौशांबी ला सकती है। उनकी निशानदेही पर असलहा बरामद किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक टीम अशरफ और दूसरी टीम अतीक को लेकर निकली है। दोनों अलग-अलग गाड़ी में हैं। आज रात ही पुलिस उनकी निशानदेही पर असलहा बरामद कर सकती है।
शव लेने झांसी पहुंचे उसके रिश्तेदार और वकील
असद का शव लेने अतीक के मुंह बोले बहनोई डा. मोहम्मद अहमद और उनके साथ उनका ड्राइवर और दो वकील झांसी पहुंचे हैं। कागजी कार्यवाही शुरू...
पुलिस की देखरेख में लाया जाएगा शव
पुलिस अधिकारियों ने नाना और मौसा को रोक दिया है। पुलिस की देखरेख में शव को लाया जाएगा।
मस्जिदों से असद के जनाजे में पहुंचने की अपील
जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से असद के जनाजे में पहुंचने की अपील की गई, लगातार बढ़ रही है भीड़
Atiq Ahmed Confession: जेल में रची थी उमेश पाल हत्या की साजिश
अतीक अहमद ने कबूल किया है कि वर्चस्व की आदावत में उमेश पाल की हत्या करवाई है। उमेश पाल उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था और सजा दिलवाना चाहता था। हत्या की साजिश जेल में रची थी।
पुलिस कर रही गस्त
दंगा नियंत्रण वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी चकिया खुल्दाबाद अटाला कसारी मसारी झलवा तक गस्त कर रहे हैं।
कल सुबह होगा अंतिम संस्कार
अतीक अहमद के बेटे असद का शव झांसी से आज देर रात तक प्रयागराज लाया जा सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार कल सुबह होगा।
STF कर रही अतीक से पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और अशरफ से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
यूपी में कानूनों की उड़ रही धज्जियां- डिंपल यादव
असद और गुलाम के एनकाउंटर पर मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिंपल ने कहा- भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर नियम और कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बेचैन है अतीक के दोनों नाबालिग
बड़े भाई की मौत की खबर सुनकर देखने के लिए बेचैन है अतीक के दोनों नाबालिग बेटे मगर कोई भी अपनी अभिरक्षा में लेने के लिए तैयार नही है।
बोरे पर बैठाकर अतीक के पुलिस कर रही पूछताछ
कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद प्रयागराज पुलिस माफिया अतीक को बोरे पर बैठाकर उमेश पाल हत्याकांड की पूछताछ कर रही है।
मुंबई में हुए सबसे ज्यादा एनकाउंटर- संजय राउत
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने असद के एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई।
#WATCH सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई, लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए...मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई: अतीक… pic.twitter.com/k4K5C6xzrX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
कसारी मसारी कब्रिस्तान लाया जाएगा असद का शव
चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के ध्वस्त किए जा चुके मकान की खाली जगह पर टेंट लगाया गया है। कुर्सियां रखी हैं, जहां आसपास के लोग आए हुए हैं। असद का शव पहले यहां लाया जाएगा। फिर अंतिम संस्कार के लिए कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। यहां शाइस्ता के आने की संभावना है।
शाइस्ता आ सकती है कब्रिस्तान
बेटे असद के अंतिम दर्शन के लिए शाइस्ता परवीन कब्रिस्तान आ सकती है, पुलिस अलर्ट मोड पर है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
सतीश पांडे के घर में रुका था गुड्डू
एसटीएफ के अनुसार, उमेश हत्याकांड अंजाम देकर प्रयागराज से भागने के बाद गुड्डू मुस्लिम सतीश पांडे के मकान में रुका था। यह मकान परीछा पावर प्लांट के पास बना हुआ है। एसटीएफ के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम के वहां से भागने के बाद सतीश पांडे से पूछताछ की गई थी लेकिन तब कुछ पता नहीं चल पाया था। अब फिर से पूछताछ की जा रही है।
गुलाम की मां ने कहा- नहीं लेंगे बेटे का शव
झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा ढेर किए गए गुलाम की मां ने कहा- सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही हैं। हम गुलाम का शव नहीं लेंगे, हमने इसके बारे में पुलिस को खबर कर दी है।
सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे। हमने थानाध्यक्ष को अपनी बात बता दी है। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?: एनकाउंटर में मारे गए गुलाम के भाई… pic.twitter.com/cURZG6FZc1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
अपराधियों के खिलाफ है जीरो टॉलरेंस की नीति- ब्रजेश पाठक
माफिया अतीक अहमद के मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है। अदालत जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे।
#WATCH | Weve a zero-tolerance policy & will not spare any criminal. People of the state are watching the political parties that are standing in the support of the criminals & will not forgive them: UP Dy CM Brijesh Pathak on the encounter of Atiq Ahmeds son Asad & his aide pic.twitter.com/HKwWcZpiAB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
अतीक के घर आएगा असद का शव
असद का शव प्रयागराज अतीक अहमद के घर आएगा फिर कसारी मसारी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित कब्रिस्तान पा ले जाकर दफनाया जायेगा।
असद को दफनाने की तैयारियां पूरी
असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कसारी मसारी में दफनाया जाएगा असद का शव
पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हुए असद का शव प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
Prayagraj, UP | Last rites of gangster Atiq Ahmeds son, Asad who was killed in an encounter by UP STF yesterday, will be performed in Kasari Masari graveyard.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2023
Atiq Ahmeds father was also cremated here. Members of his (Asad) family will be present during the last rites: Mohd… pic.twitter.com/WixM7q5bqY
असद के शव को लाया जा रहा प्रयागराज
यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद और गुलाम को एनकाउंटर में गुरुवार को मार गिराया। आज सुबह उसका शव प्रयागराज लाया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
असद और गुलाम के मारे जाने के बाद उनका शव झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा है। मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को UP-STF द्वारा झांसी में मारे जाने के बाद उनके शवों को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा है। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। pic.twitter.com/M98Yxtpack
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2023
STF के कब्जे में गुड्डु मुस्लिम
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डु मुस्लिम की अजमेर में लोकेशन मिली है। सूत्रों के अनुसार, गुड्डु मुस्लिम को यूपी STF ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी आधिकारीक सूचना नहीं मिली है।
यूपी एसटीएफ को मिली गुड्डू की लोकेशन
असद और गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के बाद अब गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के रडार पर है। पुलिस को गुड्डू की लोकेशन की जानकारी मिली है।
बिल्डर के घर से ढाई करोड़ के जेवरात, मोबाइल जब्त
माफिया अतीक के करीबी और प्रयागराज के नामी बिल्डर विनायक सिटी सेंटर के मालिक संजीव अग्रवाल के आलीशान आवास से करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरात, कई लैपटाप और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
धूमनगंज थाने में बढ़ाई गई सुरक्षा, एसीपी डीसीपी करेंगे अतीक से पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि में अतीक को धूमनगंज थाने में रखा जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग की गई है। धूमनगंज थाने के आस पास के सभी रास्तों पर नाके लगा दिए गए हैं। वहीं, थाने में एसीपी और डीसीपी भी पूछताछ के लिए मौजूद हैं।
अतीक और अशरफ को साथ ले गई पुलिस, बेटे के जनाजे में नहीं जा पाएगा माफिया
अतीक के अहमद के वकील ने दी जानकारी
अशरफ के साले सद्दाम पर 25 हजार का इनाम
मायावती ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा- प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) April 13, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने एकाउंटर पर दी प्रतिक्रिया
झांसी में हुए असद और गुलाम के एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- गोली से इंसाफ तो जज क्या करेंगे
#WATCH जुनैद और नसीर को जिसने मारा तुम(भाजपा) उसका भी एनकाउंटर करोगे, नहीं करोगे...इसलिए नहीं करोगे क्योंकि तुम मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो। ये एनकाउंटर नहीं कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर तुम फैसला करोगे कि गोली से इंसाफ करेंगे तो फिर अदालतों को बंद कर दो: अतीक अहमद के… pic.twitter.com/5dQdzrblZ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
असद के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार हुए बरामद
यूपी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया- आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार, बुलडॉग आदि बरामद हुए हैं।
#WATCH आज 12:30 से 1 बजे के बीच में एक सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या करने वाले दो लोग घायल हुए और बाद में इनकी मृ्त्यु हो गई। इनकी पहचान असद अहमद और गुलाम के रूप में हुई। अभियुक्तों के पास से… pic.twitter.com/uVeIkDPsnj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बताया फर्जी एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
जालौन में गुड्डू मुस्लिम के घर की घेराबंदी
एसटीएफ की एक टीम ने जालौन में गुड्डू बमबाज के घर की घेराबंदी कर रखी है।
सीएम योगी ने की STF की तारीफ
पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के एनकाउंटर के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। CM योगी ने यूपी STF के साथ ही DGP, स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इस पूरे मामले पर CM के सामने रिपोर्ट रखी गई है।
वकीलों ने अतीक पर फेंके जूते
माफिया अतीक अहमद पर कोर्ट ने बाहर वकीलों ने जूतें फेंके, साथ ही नारेबाजी की।
बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर बेहोश हुआ माफिया
कोर्ट में बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया अतीक अहमद बेहोश हो गया।
यूपी के डिप्टी सीएम ने STF को दी बधाई
सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी STF को बधाई देते हुए कहा- यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
Atiq Ahmad's son Live News: शूटर गुलाम भी ढेर
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ-साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
अतीक की 7 दिन की रिमांड मंजूर
अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था: यूपी STF
अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था: यूपी STF pic.twitter.com/4k2PzUTSbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
Atique के बेटे का एनकाउंटर
अतीक के बेटे असद को यूपी STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
कोर्ट में अशरफ बोला- 'हुजूर यह कहां का न्याय है'
कोर्ट रूम में पहुंचते ही अशरफ ने अपने दोनों हाथ ऊपर कर हथकड़ी दिखाते हुए बोला- हुजूर यह कहां के न्याय हैं किसी मामले न्यायालय द्वारा मैं दोषी नहीं हूं फिर भी पुलिस वालों ने हथकड़ी पहना दी है।
Atiq Ahmed Live News
अतीक अहमद के अनुरोध पर न्यायालय में एक और अधिवक्ता का पक्ष सुना जा रहा है।
Atiq Ahmed Live News: अशरफ को बैठाया पास
अतीक अहमद ने अशरफ को कोर्ट में अपने पास बैठाया और कहा कि अशरफ ने रोजा रखा है।
Atiq Ahmed Live News
सुनवाई के दौरान अतीक अहमद ने कहा- आपसे अनुरोध है, हमारे अधिवक्ता की भी दलीलें सुनी जाएं फिर फैसला सुनाया जाए।
Atiq Ahmed Live News: वकीलों ने पत्रकार को मारा थप्पड़
दिल्ली से कवरेज के लिए गए मीडिया हाउस के पत्रकार को प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने मारा थप्पड़।
मीडिया से की बदसलूकी
वकीलों ने मीडिया से भी बदसलूकी की है। पत्रकारों को कोर्ट से भाग जाने के लिए धमकाया।
वकीलों ने एक व्यक्ति को पीटा
वकीलों ने एक व्यक्ति को पीट दिया, जिससे अदालत में खलबली मच गई। पुलिस ने बचाकर पिट रहे व्यक्ति को बाहर निकाला। अधिवक्ता जमकर नारे लगा रहे हैं।
Atiq Ahmed Update: वकीलों का हंगामा
कोर्ट के बाहर अतीक को देखकर वकीलों ने विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ ही अपशब्दों का भी प्रयोग किया।
#WATCH | UP: Lawyers hold protest outside the CJM court in Prayagraj, demanding implementation of Advocates Protection Act
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, have been brought here today in connection with the Umesh Pal murder case pic.twitter.com/aB7hIdva48
अदालत के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात
जिला न्यायालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। तीन आईपीएस के साथ 10 डिप्टी एसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर और 300 सिपाहियों ने सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रखी है।
अतीक को लाया गया कोर्ट
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट लाया गया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के CJM कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/ggtr0mJ07U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
एक ही गाड़ी में माफिया अतीक और अशरफ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक ही वैन में बैठा कर ले जाया गया है।
कुछ ही देर में रवाना होगा काफिला
अतीक अहमद को प्रिजन वैन में बैठाने के लिए प्रिजन वैन को जेल के अंदर ले जाया गया।
उमेश पाल के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
अतीक अहमद और अशरफ की उमेश पाल हत्याकांड में पेशी होनी है। पेशी से पहले उमेश पाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
ताज़ा तस्वीरें प्रयागराज स्थित उमेश पाल के आवास से हैं। pic.twitter.com/YH6vYis3AZ
कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके लिए कचहरी परिसर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH प्रयागराज: आज गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
वीडियो कोर्ट परिसर के बाहर का है जहां सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। pic.twitter.com/EPyq4tgE2x
Atiq Ahmed की आज कोर्ट में होगी पेशी
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।
अशरफ भी पहुंचा नैनी जेल
अतीक अहमद के बाद उसका भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंचा दिया गया। पुलिस ने अशरफ को गुपचुप तरीके से 7 बजकर 40 मिनट पर जेल में दाखिल करवा दिया और इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी।
नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, कल होगी पेशी
रायबरेली पहुंचते ही खराब हो गया अशरफ को ला रहा पुलिस का वज्र वाहन, लगाने पड़े धक्के
लखनऊ से रवाना होने के बाद मोहम्मद अशरफ को लेकर यूपी पुलिस का काफिला रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर गया, लेकिन यहां पहुंचते ही काफिले में शामिल वज्र वाहन में खराबी आ गई, जिस कारण यह चिंता का विषय बन गया। जांच करने पर पता चला कि वाहन में कोई मामूली खराबी आई थी, जिसके बाद काफिले में शामिल पुलिसकमिर्यों ने वाहन को धक्का मारकर स्टार्ट करवाया और प्रयागराज की ओर बढ़ गए।
चित्रकूट में दस मिनट तक रुका काफिला, बरगढ़ होते हुए प्रयागराज रवाना
अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस का काफिला चित्रकूट के मऊ थाने में तकरीबन दस मिनट तक रोका गया। इसके बाद बरगढ़ होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। हालांकि, पुलिस ने काफिला यहां क्यों रोका था? इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
#WATCH चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात से मऊ थाने लाया गया। pic.twitter.com/cJZyaiuzLJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
नैनी जेल में रहेगा अतीक
डीआईजी जेल का कारभार पाए 42 वी वाहिनी पीएसी के सेनानायक राजेश श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी जेल के अंदर पहुंच चुके हैं। अतीक को नैनी जेल के अंदर रखा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है 5:00 से 5:30 के बीच का काफिला यहां पहुंच जाएगा।
चित्रकूट में रुका अतीक का काफिला
पुलिस की कड़ी निगरानी में प्रयागराज आ रहा अतीक का काफिला चित्रकूट में रोका गया।
लखनऊ पहुंचा अशरफ का काफिला
बरेली से प्रयागराज की ओर बढ़ रहा अशरफ का काफिला लखनऊ पहुंच चुका है।
सीतापुर में रोका गया अशरफ का काफिला
बरेली जेल से प्रयागराज आ रहा अशरफ का काफिला थोड़ी देर के लिए सीतापुर में रोका गया है।
शाहजहांपुर से निकला अशरफ का काफिला
माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर पुलिस का काफिला शाहजहांपुर से निकला। पेशी पर प्रयागराज ले जाया जा रहा है अशरफ।
Atiq Ahmed Live Updates: बांदा की सीमा से गुजरा अतीक का काफिला
Atiq Ahmed Live Updates: अहमदाबाद की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते बांदा की सीमा से गुजरता काफिला। यहां से चित्रकूट होते हुए जाएगा प्रयागराज। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 63 से गुजरता काफिला।
पेशी की संभावना कम
अतीक अहमद के काफिले को प्रयागराज पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है। इसलिए आज अदालत में पेशी की संभावना कम है।
शाम तक प्रयागराज पहुंचेगा काफिला
अतीक अहमद का जालौन से प्रयागराज की ओर से तेजी से बढ़ रहा है। शाम करीब 5 बजे तक काफिला प्रयागराज पहुंच सकता है।
नैनी जेल में अधिकारियों ने ली तलाशी
नैनी जेल में सुबह 10 बजे बैरकों की गहन तलाशी अभियान के लिए आला अधिकारी पहुंचे थे। सभी प्रकार के मुल्जिमों के बयान दर्ज करने के आदेश को रोका गया था।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गुजरेगा काफिला
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट से प्रयागराज पहुंचेगा अतीक।
जालौन में रुका अतीक का काफिला
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में आ रहा अतीक का काफिला जालौन में रोका गया है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गुजरेगा अतीक का काफिला
खरेला के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की इसी लेन से पुलिस अतीक को लेकर निकलेगी। इस लेन पर भारी वाहनों को पहले ही रोका गया है, इस वजह से एक्सप्रेसवे पर पसरा सन्नाटा।
जालौन पहुंचा अतीक का काफिला
अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में जालौन पहुंच चुका है।
पुलिस ने जैनब को बनाया आरोपी
उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की बेगम जैनब को भी आरोपी बनाया है।
जेल में बढ़ाई गई कवि के भाई की सुरक्षा
राजू पाल हत्याकांड के भगोडे शूटर एक लाख रुपये के इनामी शूटर अब्दुल कवि द्वारा सीबीआइ कोर्ट में समर्पण के बाद कौशांबी जेल में बंद उसके भाई अब्दुल कादिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तीन बंदी रक्षक उसकी निगरानी कर रहे हैं।
प्रयागराज की ओर बढ़ रहा अतीक का काफिला
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज की ओर बढ़ रहा है।
खान शौलत के घर पर ED का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) टीम ने प्रयागराज में अतीक के एकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, सजायाफ्ता कैदी खान शौलत के घर पर छापेमारी की। करेली, धूमनगंज और खुल्दाबाद में ईडी की टीम ने सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची।
बरेली जेल से अशरफ का काफिला रवाना
अतीक अहमद के भाई अशरफ को कोर्ट में पेशी के लिए बरेली जेल से प्रयागराज पुलिस का काफिला रवाना हो गया है।
#WATCH बरेली: प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए बरेली जेल से रवाना हुई। pic.twitter.com/7KI7W7dnMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Atique Ahmed Live Updates
अतीक अहमद के फाइनेंसर खालिद जफर के घर पर ED ने छापा मारा है। खालिद पर शाइस्ता परवीन को भी पनाह देने का आरोप लग रहा है।
Atiq के अकाउंटेंट के घर पर पुलिस तैनात
माफिया अतीक अहमद के अकाउंटेंट सीताराम के घर पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
कचहरी परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी के मद्देनजर कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। तीन बटालियन पीएसी, आर एएफ व पुलिस के जवानों के सुरक्षा घेरे में कचहरी परिसर रहेगा।
Atique Ahmed की आज कोर्ट में हो सकती है पेशी
उमेश पाल हत्याकांड का नामजद आरोपित माफिया अतीक अहमद बुधवार को अगर 3:00 बजे तक प्रयागराज आ गया तो उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस पेश कर सकती है।
अशरफ को लेने बरेली जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस
अतीक अहमद के भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के तहत कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंच चुकी है।
उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के तहत प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए प्रयागराज पुलिस बरेली जेल पहुंची। pic.twitter.com/R8O5exdlKQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Atique Ahmed Live Update: शाम तक पहुंचेगा प्रयागराज
अतीक अहमद का काफिला शाम तक प्रयागराज की सीमा में दाखिल हो सकता है।
Atique Ahmed की UP में एंट्री
अतीक अहमद का काफिला झांसी पहुंच चुका है। AK-47 जैसे हथियारों से लैस कड़ी निगरानी कर रहे हैं।
बरेली से अशरफ का काफिला होगा रवाना
बरेली जेल से अशरफ का काफिला प्रयागराज पुलिस की निगरानी में कुछ ही देर में रवाना होगा।
AK-47 जैसे हथियारों से लैस पुलिसकर्मी
अतीक के काफिले में एके-47 और इनसास जैसी राइफलों से लैस पुलिसवाले बाडीवार्न कैमरों के साथ तैनात है। इन कैमरों में वैन के भीतर भी अतीक की हरकतों को रिकार्ड किया जा रहा है।
प्रयागराज की ओर बढ़ रहा अतीक का काफिला
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज की ओर पुराने रूट के जरिए आगे बढ़ रहा है।
Ashraf को लेने बरेली जाएगी पुलिस
डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि अशरफ को लेने के लिए पुलिस टीम बरेली भेजी जाएगी। उसे भी लाकर अदालत में पेश करने के साथ ही कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री से है पूरी उम्मीद
उमेश पाल की पत्नी ने कहा- मुख्यमंत्री से पूरी उम्मीद है कि वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। मां शांति पाल ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या करने वाले अतीक और अशरफ और भागे अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस जो जभी कर रही है, उससे वह संतुष्ट हैं।
माफिया का हो एनकाउंटर
उमेश पाल की पत्नी ने अतीक पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रयागराज लाते हुए अतीक का एनकाउंटर हो जाना चाहिए।
Atiq Ahmed Live Update: जेल की अतिरिक्त बैरक में रहेगा माफिया
अतीक अहमद को जेल की अतिरिक्त बैरक में रखा जाएगा। नैनी जेल लाने पर उसे नए बंदी रक्षकों को CCTV कैमरे की कड़ी निगरानी में रखा जाएगा।
Sabarmati Jail में मुझे किया जा रहा परेशान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचने पर माफिया अतीक अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा- साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।
साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है: शिवपुरी में माफिया अतीक अहमद, मध्य प्रदेश https://t.co/Y1tmCsVTyy pic.twitter.com/aIkU6Sft8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
Atiq Ahmed बोला- मेरा परिवार बर्बाद हो गया
राजस्थान के बूंदी में अतीक का काफिला पहुंचने पर अतीक अहमद ने उमेश पाल हत्याकांड पर कहा-मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया...मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?
#WATCH मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया...मैं जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता?: उमेश पाल हत्याकांड मामले पर माफिया अतीक अहमद, बूंदी, राजस्थान pic.twitter.com/t1AAuPLO8S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
शिवपुरी पहुंचा अतीक का काफिला
माफिया अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज पुलिसी की कड़ी निगरानी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच चुका है।
Atiq Ahmed का काफिला बिछीवाड़ा से रवाना
अतीक अहमद का काफिला बिछीवाड़ा से रवाना हुआ। अतीक अहमद ने कहा, "मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं। कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे।"
#WATCH राजस्थान: उत्तर प्रदेश पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। अतीक अहमद का काफिले बिछीवाड़ा से रवाना हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
अतीक अहमद ने कहा, "मैं सुरक्षा को लेकर संतुष्ट हूं। कोर्ट से जो फैसला होगा वह मानेंगे।" pic.twitter.com/KikjMu5hT2
यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। प्रिजन वैन में राजस्थान के डूंगरपुर में खराबी आई थी जिसके बाद बिछीवाड़ा थाने में रोका गया है।
Atiq Ahmed की वैन बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रोका
अतीक अहमद की वैन को राजस्थान के बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रोका गया है।
Atiq Ahmed Live Updates प्रिजन वैन में खराबी
Atiq Ahmed Live Updates: माफिया अतीक अहमद को यूपी ला रही प्रिजन वैन में राजस्थान के डूंगरपुर में खराबी आई है। जानकारी मिली कि वैन से अतीक को उतारा गया है।
Atique Ahmed Live Update: पुलिस से मांगी आख्या
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में आयशा नूरी के अधिवक्ता विजय मिश्रा ने दोपहर 12:30 बजे आत्मसमर्पण अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख तय किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अर्जी पर पुलिस से आख्या मांगी गई है।
13 अप्रैल को कोर्ट करेगा सुनवाई
आयशा नूरी और उंजिला की अर्जी पर सीजेएम कोर्ट 13 अप्रैल को अर्जी पर सुनवाई करेगा।
वकील के जरिए दी अर्जी
आयशा नूरी ने सीजेएम कोर्ट में वकील के जरिए सरेंडर अर्जी दी गई।
Atiq की बहन ने डाली सरेंडर की अर्जी
माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी उंजिला ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली है।
दोषियों से कड़ाई से हो पूछताछ
उमेश पाल की मां ने कहा- उससे गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं।
#WATCH उससे गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं: गैंगस्टर अतीक अहमद पर उमेश पाल की मां शांती देवी, प्रयागराज pic.twitter.com/RzMlpzbDV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
Atique Ahmed Live Update: हिम्मतनगर पहुंचा अतीक का काफिला
प्रयागराज और गुजरात पुलिस की कड़ी निगरानी में माफिया अतीक अहमद का काफिला गुजरात के हिम्मतनगर पहुंच चुका है।
हिम्मतनगर (गुजरात): गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है। pic.twitter.com/HvJJ0huPiL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
यूपी पुलिस ने रची हत्या की साजिश
माफिया ने मीडिया से कहा कि रास्ते में मेरे साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। अतीक ने कहा कि इनकी नीयत ठीक नहीं है। उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद ने पिछली बार साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए निकाले जाने पर कहा था कि उसकी हत्या की साजिश यूपी पुलिस ने रची है।
अशरफ को बरेली से लाया जाएगा प्रयागराज
अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बुधवार को बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है।
गुजरात की पुलिस भी चल रही साथ
पुलिस के काफिले में दो प्रिजन वैन और दो छोटी गाड़ियां हैं। इस बार प्रयागराज पुलिस के साथ गुजरात पुलिस की भी टीम चल रही है जो मध्य प्रदेश की सीमा तक साथ रहेगी।
बायोमीट्रिक लॉक से लैस है अतीक की प्रिजन वैन
इस बार अतीक की प्रिजन वैन में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम हैं। वैन में बायोमीट्रिक लॉक है और पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरों से लैस किया गया है।
अपराधी को मिलेगी कड़ी सजा
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी।
जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी: उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, लखनऊ https://t.co/wtBvNmhrAN pic.twitter.com/n8NjnzrlMt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
बार-बार प्रयागराज ले जा रही पुलिस
अतीक ने यह भी कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की बजाए मुझे बार-बार प्रयागराज ले जा रही है पुलिस।
अतीक बोला- मुझे जान से मारने की कोशिश
साबरमती जेल से निकलने के बाद माफिया अतीक अहमद ने कहा- मुझे जान से मारने की साजिश की जा रही है।
#WATCH | "It is not right. They want to kill me," says gangster Atiq Ahmed on being taken to UPs Prayagraj from Gujarats Sabarmati Jail for production in a murder case. pic.twitter.com/YLJ5WavkX7
— ANI (@ANI) April 11, 2023
प्रयागराज के लिए अतीक का काफिला रवाना
प्रयागराज पुलिस की कड़ी निगरानी में माफिया अतीक अहमद का काफिला साबरमती जेल से रवाना हो चुका है।
Atique Ahmed Sabarmati to Prayagraj:
Atique Ahmed Sabarmati to Prayagraj: अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाने की कागजी कार्रवाई पूरी, थोड़ी देर में निकलेगा काफिला
UP में नहीं बचेगा कोई अपराधी: ब्रजेश पाठक
योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज वापस लाने पर कहा- "माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है हम उसका अनुपालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं उनपर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।"
माननीय न्यायालय का जो भी आदेश है हम उसका अनुपालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं उनपर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है: गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस द्वारा… pic.twitter.com/FxkKeDouUi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
पुलिस की टीम में 35 सुरक्षाकर्मी मौजूद
साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस की टीम में 35 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जो कि अतीक के हर हरकत पर पैनी नजर रखेंगे।
गुजरात: गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज लाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस साबरमती जेल पहुंची। pic.twitter.com/ea7qpxCMc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2023
अशरफ को भी बरेली जेल से लाने की तैयारी
धूमनगंज थाने की पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अदालत से अतीक अहमद और अशरफ का बी वारंट हासिल किया था जिसे जेल में तामील कराया गया। अब इन दोनों को बरेली और साबरमती जेल से लाया जाएगा। आज पुलिस टीम साबरमती जेल से अतीक को लेकर प्रयागराज रवाना होगी।
Umesh Pal अपहरण केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
उमेश पाल अपहरण मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को अतीक समेत सभी आरोपितों के खिलाफ सजा सुनाई थी, जिसमें अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के बाद अतीक को वापस साबरमती जेल पहुंचा दिया गया था।
असद पर 5 लाख का इनाम
इस मामले में अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा भाई अशरफ को नामजद कराया गया था। इस हत्याकांड में अतीक के बेटे असद समेत पांच अन्य शूटर फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है।
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक है अभियुक्त
प्रयागराज में 24 फरवरी को दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह उमेश पाल पर गोलियां दागते हुए नजर आ रहा था। पुलिस ने जांच की तो अतीक के पूरे परिवार का हत्याकांड में नाम सामने आया।