माफिया अतीक अहमद जेल में सजा काट रहा है, उसके गुर्गे बाहर दहशत फैला रहे हैं
धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर कोटवा निवासी राम सिंह ने 15 अक्टूबर को धूमनगंज थाने में अबू कैश उसके बेटे और कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राम सिंह का बेटा फौज में सिपाही पद पर कार्यरत है। अबू कैश ने उससे रंगदारी मांगी थी।
By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 03:39 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माफिया अतीक अहमद भले ही गुजरात जेल में बंद है, लेकिन उसके तमाम गुर्गे आतंक फैला रहे हैं। रंगदारी मांगने, मारपीट करने और धमकी देने की घटना के बाद दो लोगों ने मुकदमा भी दर्ज कराया है। हालांकि एक भी अभियुक्त पकड़ में नहीं आया है। इससे जहां लोगों में भय व्याप्त हो रहा है, वहीं माफिया के करीबी मनबढ़ हो रहे हैं। यह हाल तब है जब पुलिस माफिया के करीबियों पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है।
अबू कैश ने दो लाख की रंगदारी मांगी थी धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबूबकरपुर कोटवा निवासी राम सिंह ने 15 अक्टूबर को धूमनगंज थाने में अबू कैश, उसके बेटे और कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। राम सिंह का बेटा फौज में सिपाही पद पर कार्यरत है। उनका आरोप है कि अबू कैश ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसा नहीं देने पर वह अपने बेटों, साथियों के साथ उसके घर पर चढ़ आया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। धमकाया कि पैसा न मिलने पर जान से मार दिए जाओगे। राम सिंह ने पुलिस को यह भी बताया कि बीते साल उन्होंने 50 हजार रुपये दिया भी था, मगर इलाके में अबू कैश का इतना दबदबा है कि कोई भी शख्स उसकी सहमति के बिना मकान नहीं बनवा सकता है।
प्रापर्टी डीलर से मारपीट व धमकी का मामला भी इसी तरह प्रापर्टी का काम करने वाले शेखर पाल ने भी सद्दाम और उसके साथियों पर मारपीट, धमकी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों ही पीडि़तों ने एफआइआर में आरोपितों को माफिया का गुर्गा व करीबी बताया है। कई लोगों ने यह भी शिकायत की है अतीक गैंग के कई सदस्य अवैध तरीके से प्रापर्टी का काम कर रहे हैं।
जानें, क्या कहते हैं एसपी सिटी एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह कहते हैं कि अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच हो रही है। विवेचना और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।