Move to Jagran APP

UP News: प्रमोशन को लेकर आर-पार की तैयारी में MNNIT के शिक्षक, नहीं दिख रहा कोई हल; अब कोर्ट जाने की तैयारी

Uttar Pradesh News मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में पदोन्नति को लेकर जारी विवाद का हल निकलता नहीं दिख रहा है। एमएनएनआइटी में रोलिंग विज्ञापनों के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई थी। सभी विभागों को मिलाकर प्रोफेसर पद के लिए 47 आवेदन आए थे। इसमें से 11 शिक्षकों की पदोन्नति को चयन समिति ने मंजूरी दी थी।

By mritunjay mishraEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
UP News: प्रमोशन को लेकर आर-पार की तैयारी में MNNIT के शिक्षक
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) में पदोन्नति को लेकर जारी विवाद का हल निकलता नहीं दिख रहा है।

शिक्षक समूह पदोन्नति की पूरी प्रक्रिया को रद करने की मांग पर अड़ा है। वहीं, एमएनएनआइटी प्रशासन बीच का रास्ता खोज रहा है। इन सबके बीच मंगलवार को शिक्षकों की आमसभा हुई। इसमें आंदोलन जारी रखने और कोर्ट का रास्ता अपनाने पर भी विचार हुआ। इसके लिए विधिक राय ली जा रही है।

11 शिक्षकों की पदोन्नति को चयन समिति ने मंजूरी दी थी

एमएनएनआइटी में रोलिंग विज्ञापनों के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई थी। सभी विभागों को मिलाकर प्रोफेसर पद के लिए 47 आवेदन आए थे। इसमें से 11 शिक्षकों की पदोन्नति को चयन समिति ने मंजूरी दी थी। शिक्षकों ने पूरी पदोन्नति प्रक्रिया को भेदभाव पूर्ण बताते हुए अपना विरोध जताया।

आरोप लगाया की योग्यता धरण करने वाले शिक्षकों को दरकिनार कर जरूरी मानदंडों का पर खरे नहीं उतरने वाले शिक्षकों को पदोन्नत कर दिया गया। कई विभागों में वरिष्ठ शिक्षकों को भी पदोन्नत नहीं किया गया। इसको लेकर रविवार को शिक्षकों की पत्नियों ने निदेशक आवास पर धरना दिया था।

काली पट्टी बांध कर किया था विरोध प्रदर्शन

निदेशक के साथ वार्ता में या तय हुआ था कि शिक्षकों के साथ सोमवार शाम को वह वार्ता करेंगे और विवाद का हल निकालने का प्रयास करेंगे। सोमवार को सुबह से ही शिक्षकों ने प्रशासनिक भवन पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। निदेशक के साथ शिक्षकों की वार्ता को कोई नतीजा नहीं निकला।

निदेशक ने पूरी प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक महीने का समय मांगा। बैठक में हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद निदेशक उठ कर चले गए और पूरी वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। इसको लेकर मंगलवार को शिक्षकों ने आम सभा की और तय किया कि उनका आंदोलन पूर्व जारी रहेगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।