NCZCC: निदेशक कक्ष में लगा डीएम प्रयागराज का नेम प्लेट, कार्यक्रम कैलेंडर किया गया जारी
उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक की कुर्सी का रार अब खत्म होने की ओर दिख रही है। बीते दिनों जहां इंद्रजीत ग्रोवर जिला प्रशासन और संस्कृति मंत्रालय से एनओसी की मांग की तो दूसरी तरफ शुक्रवार को निदेशक कक्ष के बाहर जिलाधिकारी का नेम प्लेट देखने को मिला।
By Ankur TripathiEdited By: Updated: Sat, 23 Jan 2021 07:00 AM (IST)
प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक की कुर्सी का रार अब खत्म होने की ओर दिख रही है। बीते दिनों जहां इंद्रजीत ग्रोवर जिला प्रशासन और संस्कृति मंत्रालय से एनओसी की मांग की, तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को निदेशक कक्ष के बाहर जिलाधिकारी का नेम प्लेट देखने को मिला। निदेशकों की सूची पट्टी में भी ग्रोवर का कार्यकाल 18 जनवरी 2021 तक समाप्त लिखा पाया गया।
इधर दूसरे दिन भी कलाकारों के एक वर्ग ने इंटरनेट मीडिया पर हैशटैग ग्रोवर कम बैक की मुहिम चलाई। कई कलाकारों ने भावनात्मक पोस्ट कर अपने अनुभवों को साझा किया। लोककार विवेक रंजन सहित तमाम कलाकारों का कहना है किसी को रखना और हटाना मंत्रालय का फैसला है। दु:ख इस बात का है कि इस तरीके से हटाना की हम कलाकार उन्हें विदाई भी न दे सके। मार्च तक का कार्यक्रम कैलेंडर जारी
एनसीजेडसीसी ने मार्च तक के कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रभारी अधिकारी संत कुमार ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में मार्च तक होने वाले आयोजनों की सूची जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत संस्कृति संध्या, सांझी विरासत लोकउत्सव, माटी के रंग, आरावली की गोद में, देवभूमि दोधारा उत्सव कार्यक्रम होने हैैं।
भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की उल्टी गिनती शुरू
प्रभारी निदेशक का पदभार लेते ही संत कुमार ने काम काजों मे अतिरिक्त तेजी बरती है। सूत्रों के मुताबिक लगातार फाइलें उनकी टेबल पर दौड़ रही हैैं। प्रत्येक फाइल पर स्वीकृति, अनुमोदन और आख्या का रिमार्क किया जा रहा है। उनका कहना है कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अगर उन्हें कलाकारों की ओर से एक भी शिकायत मिलती है तो साक्ष्य जांच कर आवश्यक कार्रवाई की संस्तुति जरूर करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।