Move to Jagran APP

प्रयागराज में एक्यूप्रेशर शोध संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन कल से, आएंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

छतनाग झूंसी स्थित सरस्वती आश्रम में एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान 23 से 27 नवंबर तक 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा। उद्घाटन आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक आ सकते हैं।

By amardeep bhattEdited By: Ankur TripathiUpdated: Tue, 22 Nov 2022 07:12 AM (IST)
Hero Image
प्रयागराज में छतनाग झूंसी स्थित सरस्वती आश्रम में 23 से 27 नवंबर तक सम्मेलन
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान, छतनाग झूंसी स्थित सरस्वती आश्रम में 23 से 27 नवंबर तक 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन करेगा। इसमें विशेषज्ञ जन स्वास्थ्य संबंधित अब तक के और प्रासंगिक विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। उद्घाटन आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र "दयालु" करेंगे जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक भी आ सकते हैं।

भारत और विदेश से भी 1000 शोध विशेषज्ञ होंगे शामिल, पढ़े जाएंगे शोधपत्र

सम्मेलन में भारत और विदेश से भी 1000 से अधिक शोध विशेषज्ञों के प्रतिभाग की संभावना है। यह जानकारी सोमवार को एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के महासचिव एके द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। एके द्विवेदी ने बताया कि सम्मेलन मेें जटिल संक्रामक राेगाें, योग के यम नियम सिद्धांत पर आधारित विभिन्न असाध्य रोगों के उपचार पर विचार विमर्श किया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के नेतृत्व में संस्थान के अब तक सफल शोध परिणामों पर आधारित सुपर एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय पर्यटन बंदरगाह एवं जहाज तथा जलमार्ग राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक, केंद्रीय संस्कृति एवं संस्कृति कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उप्र के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, उप्र लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत भी शामिल हो सकते हैं। बताया कि इन सभी की सहमित मिल चुकी है। प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के मुख्य कोआर्डिनेटर केसी गोयल, उपाध्यक्ष एमपी त्रिपाठी, एचपी केसरवानी आदि शामिल रहे।

यह विशेषज्ञ पढ़ेंगे शोधपत्र

हृदय रोग विशेषज्ञ डा. वीएम कोहली (नई दिल्ली), डा. प्रकाश खेतान न्यूरोसर्जन, डा. पवन केसरवानी न्यूरोसर्जन मैक्स हास्पिटल, हृदय रोग विशेषज्ञ डा. ब्रिजेंद्र पांडेय (डबलिन आयरलैंड), डा. संकल्प एम्स रायबरेली।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।